मथुराः गोली मारकर युवक की हत्या, खुद थाने पहुंचा एक आरोपी, दो फरार, पुलिस कर रही तलाश

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

मथुराः यूपी के मथुरा से संगीन वारदात की खबर सामने आई है. यहां तीन सगे भाइयों ने गोली माकर एक युवक को मौत की नींद सुला दी. यह सनसनीखेज वारदात पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार की सुबह रनवाड़ी गांव में हुई. इस घटना के बाद एक भाई खुद थाने पहुंच गया, जबकि दो फरार है. घटना की जांच-पड़ताल करते हुए पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हैं.

खेत में काम करते समय पप्पू को मारी गोली
मिली जानकारी के अनुसार, छाता के समीप गांव रनवारी के रहने वाले भरत पाल उर्फ पप्पू आज करीब 10:30 बजे खेत पर काम कर रहे थे. इसी दौरान गांव के ही रहने वाले कुमरपाल, शेरो, ईश्वर वहां पहुंचे और उन्हें गोली मार दी. एक गोली सीने में और दूसरी सिर पर लगने से भरत पाल की मौके पर ही मौत हो गई. इस वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल और मृतक के परिजनों से पूछताछ करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद एक आरोपी कुमारपाल ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया.

थाना प्रभारी गोविंद बाबू मिश्रा ने बताया
इस संबंध में छाता थाना प्रभारी गोविंद बाबू मिश्रा ने बताया मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. प्रथम दृष्टया पुरानी रंजिश को लेकर इस वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. मामले में फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Latest News

छत्तीसगढ़: PM मोदी ने किया नए विधानसभा भवन का उद्घाटन, कहा- “अटल जी देखिए, आपका सपना साकार हो रहा है”

रायपुर: शनिवार को नए विधानसभा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इस दौरान पीएम मोदी ने विधानसभा के...

More Articles Like This