Meerut Encounter: मेरठ पुलिस ने मुठभेड़ में इनामी बदमाश को किया ढेर

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Meerut Encounter: यूपी के मेरठ में शनिवार को तड़के पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने 50 हजार के इनामी को ढेर कर दिया. मारे गए बदमाश पर परिवार के पांच लोगों की हत्या का आरोप थे. यह मुठभेड़ मेरख के लिसाड़ी गेट थाना के समर गार्डन इलाके में हुई.

लिसाड़ी गेट थाना इलाके में हुई मुठभेड़
मिली जानकारी के मुताबिक, मेरठ पुलिस ने लिसाड़ी गेट थाना इलाके में पांच हत्या के आरोपी बदमाश नईम को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. यह मुठभेड़ शनिवार को तड़के तीन बजे लिसाड़ी गेट थाना इलाके में हुई है. पुलिस ने नईम पर 50 रुपये का इनाम घोषित किया था.

नईम ने अपने सौतेले भाई राजमिस्त्री मोईन, पत्नी आसमा और उनकी तीन बेटियों की हत्या का मुख्य आरोपी था. अन्य राज्यों में भी नईम पर हत्या के मुकदमे दर्ज थे. मेरठ पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी. बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी बदमाश नईम समर गार्डन इलाके में दिखा है.

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग
इस सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाया. जब पुलिस ने नईम को घेर लिया तो आरोपी नईम ने भागने का प्रयास किया. इस पर नईम ने पुलिस पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. गोली लगने से नईम घायल हो गया. पुलिस तत्काल घायल नईम को अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मेरठ में दंपती और तीन बेटियों की हुई थी हत्या
मालूम हो कि मेरठ के लिसाड़ीगेट के सुहेल गार्डन में राजमिस्त्री मोईन उर्फ मोईनुद्दीन (52 वर्ष), उनकी पत्नी आसमा (45) और उनकी तीन बेटियां अफ्सा (8), अजीजा (4) और अदीबा (1 वर्ष) की पत्थर काटने वाली मशीन से गला काटकर कत्ल कर दिया गया था. 9 जनवरी की रात 8:30 बजे मोईनुद्दीन के दो भाई वहां पहुंचे तो अंदर का मंजर देखकर उनकी चीख निकल गई थी. बेड के पास मोईन और बेड के अंदर बॉक्स में उनकी पत्नी और तीनों बेटियों के रक्तरंजित शव मिले थे. जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे.

एसएसपी विपिन ताड़ा के मुताबिक
एसएसपी विपिन ताड़ा के मुताबिक, पांच लोगों की हत्या करने वाला नईम एक शातिर अपराधी था. परिवार के पांच लोगों की हत्या के इस जघन्य मामले को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने नईम के पास से एक हथियार और कुछ अन्य सामान भी बरामद किया है. मामले की जांच की जा रही है.

Latest News

पहलगाम आतंकी हमले के तनाव के बीच PM मोदी से मिले CM उमर अब्दुल्ला, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली पहलगाम आतंकी हमले के तनाव के बीच शनिवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली में प्रधानमंत्री...

More Articles Like This

Exit mobile version