Mexico: नेशनल गार्ड के सैनिक ने गोली मारकर की तीन साथियों की हत्या, घटना की जांच जारी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mexico crime: मैक्सिको से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है. यहां नेशनल गार्ड के एक सैनिक ने सप्ताहांत में कथित तौर पर गोली मारकर अपने तीन साथियों की हत्या कर दी. यह घटना देश के मिचोआकान राज्य में एक छावनी में हुई. इस राज्य में हाल ही में कई हाई-प्रोफाइल लोगों की हत्याएं हुई हैं, जिसके बाद सरकार ने यहां सुरक्षा को और तगड़ा कर दिया है.

एक संघीय अधिकारी ने सोमवार को एसोसिएटेड प्रेस से इस गोलीबारी की पुष्टि की. उन्होंने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि उन्हें सार्वजनिक रूप से इस मामले पर बात करने की अनुमति नहीं है. अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी में चौथा सैनिक घायल हुआ और इसकी जांच जारी है.

यह घटना शनिवार को हुई. इससे कुछ घंटे पहले मिचोआकान के कोआहुइयाना में एक कार बम विस्फोट हुआ था, जिसमें थाने के बाहर पांच लोग मारे गए थे. राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाउम ने सोमवार को और विवरण देने से इनकार किया.

विस्फोट और नेशनल गार्ड की गोलीबारी की घटना ऐसे समय में हुई, जब संघीय सरकार ने राज्य में सुरक्षा गतिविधियों को तेज कर दिया है और हाल ही में दो हाई-प्रोफाइल लोगों की हत्याओं के बाद अतिरिक्त सैनिक भेजे हैं.

मिचोआकान में एक संदिग्ध को मौके पर हिरासत में लिया गया. पिछले महीने राष्ट्रपति शीनबाउम ने मिचोआकान में दो हजार सैनिक भेजे, जो पहले से वहां तैनात 4,300 स्थायी सैनिकों और पड़ोसी राज्यों में तैनात चार हजार सैनिकों के अतिरिक्त थे. राज्य में चूना उत्पादकों के प्रतिनिधि और कार्टेल के खिलाफ खड़े एक लोकप्रिय महापौर की हत्या की गई थी.

मिचोआकान में छह ड्रग कार्टेल्स में से तीन जाहलिस्को न्यू जनरेशन, यूनाइटेड कार्टेल्स और न्यू मिचोआकान फैमिली सक्रिय हैं. इसके अलावा कई स्थानीय सशस्त्र समूह भी हैं, जिनमें से कुछ सिनालोआ कार्टेल द्वारा समर्थित हैं.

Latest News

‘लोगों की जिंदगी आसान करें, न कि उन्हें मुश्किल में डालें’, इंडिगो संकट पर बोले PM मोदी

Indigo Airlines crisis: पिछले कई दिनों से इंडिगो एयरलाइंस के संकट के बादल छाए हुए हैं. इस बीच प्रधानमंत्री...

More Articles Like This