Moga: गैंगस्टर जान बूटर के दो साथी फंदे में, 6 पिस्टल और कारतूस बरामद

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Moga: मोगा सीआईए स्टाफ के हाथ बड़ी सफलता लगी है. उसने गुप्त सूचना के आधार पर जिला अदालत की पिछली तरफ बनी पार्किंग से गैंगस्टर जॉन बूटर के दो साथियों को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से 6 पिस्टल, 8 कारतूस और एक आई 20 कार बरामद किया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई.

मोगा एसएसपी विवेक शील सोनी ने बताया
मोगा एसएसपी विवेक शील सोनी ने बताया कि मोगा सीआईए स्टाफ को गुप्त सूचना मिली थी कि कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा और परमिंदर सिंह उर्फ पिंदा, जो गैंगस्टर नवदीप सिंह उर्फ जॉन बूटर के साथी हैं, किसी घटना को अंजाम देने के लिए मोगा अदालत के बैक साइड बनी पार्किंग में कार आई-20 में बैठे किसी का इंतजार कर रहे हैं. उनके पास कई हथियार है.

इस सूचना पर तत्काल हरकत में आते हुए पुलिस मौके पर पहुंची. परमिंदर सिंह उर्फ पिंदा और कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा को दबोच लिया. उनके पास से पांच पिस्टल 32 बोर, एक रिवाल्वर 30 बोर और 8 कारतूस बरामद हुए.

उन्होंने बताया कि पिंदा पर तीन और किंदा पर चार मामले दर्ज हैं. दोनों को जॉन बूटर ने एक महीना पहले मध्य प्रदेश से हथियार उपलब्ध करवाए थे. दोनों बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे. अब दोनों आरोपियों को आदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.

Latest News

टेक्नोलॉजी की दुनिया में चीन ने लगाई छलांग, ‘डार्विन मंकी’ का किया आविष्कार, कहा- भविष्य की कंप्यूटिंग का नया अध्याय

Darwin Monkey : वर्तमान समय में तकनीकी की दुनिया में चीन ने एक और बड़ा कदम उठाया है. जानकारी...

More Articles Like This

Exit mobile version