Moscow Bomb Blast: मॉस्को में कार बम धमाका, रूसी जनरल की मौत, व्लादिमीर पुतिन को लगा बड़ा झटका!

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Moscow Bomb Blast: रूस से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बड़ा झटका लगा है. द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, मॉस्को में व्लादिमीर पुतिन की सेना के ऑपरेशनल ट्रेनिंग विभाग के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फानिल सरवरोव की संदिग्ध कार बम विस्फोट में मौत हो गई. यह हमला सोमवार को हुआ. लेफ्टिनेंट जनरल फानिल सरवारोव रूसी सशस्त्र बलों में एक बेहद अहम पद पर तैनात थे. वह डिपार्टमेंट ऑफ ऑपरेशनल ट्रेनिंग के प्रमुख थे, जो सेना की रणनीतिक ट्रेनिंग और युद्ध तैयारियों की जिम्मेदारी संभालता है. यह विभाग सीधे तौर पर रूस की युद्ध क्षमता और रक्षा नीति से जुड़ा माना जाता है, इसलिए सरवारोव की भूमिका बेहद संवेदनशील और रणनीतिक थी.

बीबीसी ने रूसी मीडिया के हवाले से बताया कि विस्फोट एक अपार्टमेंट इमारत के पास एक कार पार्किंग में हुआ था. इस हमले के पीछे यूक्रेनी खुफिया एजेंसी के होने की आशंका जाहिर की जा रही है. हालांकि, अभी तक यूक्रेनी सरकार ने मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया है. शुरुआती जांच के मुताबिक, धमाका उस समय हुआ, जब लेफ्टिनेंट जनरल अपनी कार में मौजूद थे. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि उन्हें कई छर्रे लगे और चेहरे की हड्डी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. गंभीर चोटों के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका और उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. रूसी जांच एजेंसियों ने इस घटना को संदिग्ध कार बम हमला करार दिया है.

पुतिन सरकार के लिए क्यों गंभीर है यह हमला?

रूसी सेना के इतने वरिष्ठ अधिकारी को राजधानी में निशाना बनाया जाना सुरक्षा तंत्र की बड़ी चूक मानी जा रही है. यूक्रेन युद्ध के बीच यह घटना रूस की आंतरिक सुरक्षा और खुफिया व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है. ऐसा माना जा रहा है कि इस हमले से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर राजनीतिक और सैन्य दबाव और बढ़ सकता है.

Latest News

सदन की गरिमा, संतुलन और संवैधानिक आत्मा के संरक्षक हैं विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना: डॉ. राजेश्वर सिंह

लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना केवल एक संवैधानिक पद...

More Articles Like This