MP: गुना में क्रैश हुआ एविएशन एकेडमी का टू सीटर प्लेन, दोनों पायलट घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

MP News: मध्य प्रदेश से बड़ी खबर आ रही है. यहां गुना जिले में रविवार को दोपहर एयर स्ट्रिप पर टू सीटर प्लेन क्रैश हो गया. दुर्घटनाग्रस्त प्लेन एविएशन ट्रेनिंग इंटीट्यूट का बताया जा रहा है. इस दुर्घटना में दो पायलट घायल हुए हैं. दुर्घटना की सूचना मिलने पर कैंट पुलिस सहित अन्य अधिकारी मौके पहुंच गए. घायल पायलटों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. हादसे के पीछे इंजन के फेल होने की आशंका जताई जा रही है.

एयरक्राफ्ट 152 ने टेस्टिंग के लिए भरी थी उड़ान
जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक के बेलगावी एविएशन ट्रेनिंग इंटीट्यूट के एयरक्राफ्ट 152 ने रविवार दोपहर करीब एक बजे टेस्टिंग के लिए उड़ान भरी थी. कैप्टन वी चंद्र ठाकुर और पायलट नागेश कुमार करीब 40 मिनट तक एयरक्राफ्ट को उड़ाते रहे, इसी बीच वह एयर स्ट्रिप पर क्रैश हो गया. हादसे में दोनों पायलट घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.

Aircraft Crash In Guna Today Two Pilots Injured Plane Accident Suspected Due to Engine Failure News in Hindi

उड़ान के 40 मिनट बाद हो गया क्रैश
बताया गया है कि बेलगावी एविएशन ट्रेनिंग इंटीट्यूट के एयरक्राफ्ट 152 को टेस्टिंग और मेंटेनेंस के लिए गुना की शा-शिब एकेडमी में लाया गया था. इसकी टेस्टिंग के लिए पायलट वी चंद्र ठाकुर और नागेश कुमार को हैदराबाद से बुलाया गया था. बीते 10 अगस्त को दोनों गुना पहुंचे थे. आज (रविवार) को टेस्टिंग के लिए एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरा, लेकिन 40 मिनट बाद वह क्रैश हो गया.

थाना प्रभारी दिलीप राजौरिया ने बताया
हादसे की सूचना मिलने पर कैंट थाना प्रभारी दिलीप राजौरिया मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि दोनों घायल पायलटों को इलाज के संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना कैसे हुई है, इसकी जांच शा-शिब एकेडमी द्वारा की जा रही है.

Latest News

US Elections: अब मैं बहस नहीं करूंगा… डोनाल्‍ड ट्रंप ने दूसरी डिबेट से किया इनकार

US Elections: अमेरिका में इस साल नवबंर में चुनाव होने वाला है. इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्‍मीदवार...

More Articles Like This