MP News: पैसा न देने पर जेठ ने विवाहिता को दी मौत की सजा!

MP News: मध्य प्रदेश से एक ससनीखेज वारदात की खबर आ रही है. यहां, गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र इलाके में पैसा न देने पर जेठ ने विवाहिता को मौत की सजा दे दी. अवैध बंदूक से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. इस वारदात के बाद परिवार के लोग फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से छोटी कनारी की रहने वाली वंदना पारदी की शादी चार वर्ष पहले बीलाखेड़ी के राम बाबू से हुई थी. मृत महिला के भाई ने बताया कि नवविवाहिता के ससुराल वाले उससे पैसों की मांग करते थे. उससे घर से पैसे मंगाने के लिए कहते थे. इसी बात को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाता था. शनिवार रात को भी जेठ ने वंदना से पैसे मांगे. उसने पैसे नहीं दिए तो विवाद शुरू हो गया. इसी बीच वंदना के जेठ उधव ने अवैध बंदूक से उसे गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, इस वारदात के बाद परिवार के लोग फरार है. पुलिस गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.

Latest News

Venezuela: अमेरिकी घेराबंदी से वेनेजुएला का व्यापार ठप, दूसरा व्यापारिक जहाज भी किया जब्त

Venezuela: अमेरिका और वेनेजुएला के बीच इस कदर तनाव बढ़ गया है कि अमेरिका ने वेनेजुएला का पूरा विदेशी...

More Articles Like This

Exit mobile version