MP News: ग्वालियर और मुरैना में सड़क हादसा, चार लोगों की मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

MP News: मध्य प्रदेश में ग्वालियर-चंबल अंचल में हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की जहां मौत हो गई, वहीं आठ लोग घायल हो गए. मृतकों में ससुर और दामाद भी शामिल हैं. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ट्रक की टक्कर से कार सवार दो लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार, पहली घटना ग्वालियर जिले के पनिहार थाना क्षेत्र के नए गांव में हुई. यहां आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया. शवों को कब्जे में लेते हुए घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी.

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार ससुर-दामाद की मौत
दूसरी घटना मुरैना जिले के जौरा थाना क्षेत्र में हुई. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में ससुर और दामाद की मौके पर ही मौत हो गई. आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों संग जौरा-सबलगढ़ नेशनल हाईवे-552 को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. लोगों को समझा कर जाम समाप्त कराया.

बताया गया है कि दामाद अपने ससुराल सांकरा आया हुआ था. ससुर और दामाद बाइक से मंडी से सब्जी लेकर सांकरा जा रहे थे. दामाद विजयपुर का निवासी है और ससुर सांकरा का निवासी है. दामाद का नाम केशव रावत बताया गया और ससुर का नाम होरीलाल बताया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच में जुट गई.

Latest News

फौजी को महिला बैंककर्मी ने कहा ‘बेवकूफ’, मचा हंगामा, बैंक ने भी नहीं की कार्रवाई, जानें क्या है मामला?

Viral Audio Clip: एक भारतीय सेना के जवान को महिला बैंककर्मी ने गालियां दीं, जिसपर शोसल मीडिया पर बवाल...

More Articles Like This

Exit mobile version