Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. यहां बीजापुर इलाके में डीआरजी के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. बताया जा रहा है कि अबूझमाड़ में हो चल रही इस मुठभड़े में अब तक 26 नक्सली ढेर हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है.
डीआरजी के जवानों ने बड़े नक्सली लीडर्स को घेरा
नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा डीआरजी के जवानों से नक्सलियों की मुठभेड़ जारी है. माड़ के इलाके में सुबह से गोलीबारी हो रही है. बताया ज रहा है कि डीआरजी के जवानों ने बड़े नक्सली लीडर्स को घेर रखा है.
बढ़ सकती है मारे गए नक्सलियों की संख्या
जानकारी के अनुसार, अबूझमाड़ में नक्सल ऑपरेशन जारी है. नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव के डीआरजी के जावानों ने नक्सलियों के बड़े कमांडरों को घेर लिया है. दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी जारी है. इस मुठभेड़ में अब तक करीब 26 नक्ललियों के मारे जाने खबर सामने आ रही है, मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ भी सकती है. अभी भी मुठभेड़ जारी है.