Nepal Crisis: नेपाल में सोमवार से जारी Gen-Z आंदोलन धमने का नाम नहीं ले रहा है. लोगों का आक्रोश थमने के बजाय बढ़ता ही जा रही है. मंगलवार को उग्र प्रदर्शन हुआ. इस बीच संसद भवन को आग के हवाले कर दिया गया. सरकारी इमारतें, नेताओं के घर और यहां तक कि पशुपतिनाथ मंदिर के फाटक तक पर हमले हुए. बिगड़ते हालात को देखते हुए सेना को कमान संभालनी पड़ी. नेपाल की राजधानी काठमांडू में राष्ट्रपति भवन के आगे सेना को तैनात कर दिया गया है. फिलहाल स्थिति स्थिर बनी हुई है. काठमांडू में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है.
#WATCH | Nepal: Visuals of 'Sital Niwas', the Nepali Rashtrapati Bhawan in Kathmandu which was vandalised and set on fire by protesters during the anti-corruption protest. pic.twitter.com/Dcxg5cGZHB
— ANI (@ANI) September 10, 2025
नेपाल में आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने उग्र आंदोलन के बीच सेना और पुलिस के हथियार लूट लिए थे. इसको लेकर नेपाली सेना ने प्रदर्शनकारियों से अपील की है. सेना ने एक बयान में कहा, ”Gen-Z नेतृत्व वाले इस आंदोलन के दौरान, यह अनुरोध किया जाता है कि यदि किसी ने भी सुरक्षाकर्मियों से हथियार, गोला-बारूद और सुरक्षा उपकरण चुराए हैं या पाए हैं, तो उन्हें जल्द से जल्द निकटतम सुरक्षा एजेंसी या सुरक्षाकर्मियों को सौंप दें.”
सेना ने प्रेस रिलीज जारी कर दी कर्फ्यू के समय की जानकारी
नेपाल की सेना ने प्रेस रिलीज जारी कर कर्फ्यू के समय को लेकर जानकारी दी है. सेना ने बताया कि शाम पांच से लेकर अगले दिन सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा.
Nepal Army says, "Curfew currently imposed will continue throughout the country until 5 pm (1700 hrs) on Bhadra 25, 2082, and thereafter, the curfew order will continue until 6 am (0600 hrs) on Bhadra 26 tomorrow…"
"We express our gratitude to all citizens for their continued… pic.twitter.com/G62kbJST1T
— ANI (@ANI) September 10, 2025
सेना ने की शांति की अपील
हालात बेकाबू होते देख नेपाल की सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. मंगलवार रात से सेना ने काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और सिंहदरबार जैसे अहम सरकारी ठिकानों को नियंत्रण में ले लिया. सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल ने एक वीडियो बयान में प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील की है. उन्होंने कहा, “हमें मिलकर देश को इस मुश्किल घड़ी से निकालना है. हिंसा से नुकसान ही होगा. बातचीत का रास्ता अपनाएं.”
अभी तक नहीं बुझी होटल के इमारत की आग
प्रदर्शनकारियों द्वारा काठमांडू के होटल हिल्टन को आग के हवाले कर दिया था. आग इतनी भयानक लगी थी कि बुधवार को भी होटल से धुआं उठता नजर आया. होटल के कई हिस्सों में अभी भी आग जल रही है. इसका वीडियो सामने आया है.
#WATCH | Nepal: Hilton Hotel in Kathmandu all charred after it was set on fire during the recent anti-corruption protest. pic.twitter.com/N7AuwVj5Td
— ANI (@ANI) September 10, 2025