Nepal violence: नेपाल आर्मी के हवाले, हिंसा की आग में जल रहा नेपाल, सेना ने की ये अपील

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nepal violence: सोशल मीडिया पर बैन को लेकर नेपाल में सोमवार को शुरु हुआ युवाओं का प्रदर्शन मंगलवार को भारी बवाल में तब्दील हो गया. हालात इस कदर बिगड़े कि प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन को आग के हवाले कर दिया. सरकारी इमारतें, नेताओं के घर और यहां तक कि पशुपतिनाथ मंदिर के फाटक तक पर हमले हुए. बिगड़ते हालात को देखते हुए सेना को कमान संभालनी पड़ी. सोशल मीडिया बैन तो हटा लिया गया, मगर 19 लोगों की मौत ने आग में घी डालने का काम किया. उग्र प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और राष्ट्रपति ने इस्तीफा दे दिया, लेकिन सड़कों पर शांति नहीं लौटी. शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए सेना को उतारना पड़ा और हालात अब भी काबू से बाहर हैं.

ये उग्र प्रदर्शन कोई अचानक नहीं उभरे. लंबे समय से नेपाल भ्रष्टाचार और सियासी खेलों का शिकार रहा है. जनता, खासकर नई पीढ़ी, तंग आ चुकी थी. सोशल मीडिया पर पाबंदी ने उनके गुस्से को और भड़का दिया. सोमवार को प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में 19 लोग मारे गए थे.

Nepal Crisis Story: KP Sharma Oli lost the PM chair for suppressing the Gen Z movement with extreme aggression

इसके बाद मंगलवार को प्रदर्शन और उग्र हो गए. पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा पर हमला हुआ और पूर्व पीएम झलनाथ खनाल की पत्नी राजलक्ष्मी चित्रकार को बीच सड़क पर जिंदा जला दिया गया.

सेना ने की शांति की अपील

हालात को पूरी तरह से  बेकाबू होते देख नेपाल की सेना ने मोर्चा संभाला. मंगलवार की रात से सेना ने काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और सिंहदरबार जैसे अहम सरकारी ठिकानों का नियंत्रण ले लिया. सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल ने एक वीडियो बयान में प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील की. उन्होंने कहा, “हमें मिलकर देश को इस मुश्किल घड़ी से निकालना है. हिंसा से नुकसान ही होगा. बातचीत का रास्ता अपनाएं.”

जनरल सिग्देल ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. लेकिन इसके बावजूद सड़कों पर गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा. हजारों प्रदर्शनकारी अब भी सड़कों पर हैं, सड़कें जाम हैं और सरकारी दफ्तरों पर हमले जारी हैं.

Nepal democratic crisis: KP Sharma Oli several ministers resign President PM houses flames know all details

सेना के हेलिकॉप्टरों ने कुछ मंत्रियों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया, लेकिन हालात अब भी नाजुक हैं. राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने भी प्रदर्शनकारियों से शांति और बातचीत की अपील की.

भारत की सीमा पर चौकसी, काठमांडू में फंसे लोग

नेपाल की इस अशांति का असर भारत पर भी पड़ रहा है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेपाल सीमा पर सुरक्षा चुस्त-दुरुस्त करने के आदेश दिए हैं.

चंपावत, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जैसे सीमावर्ती जिलों में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सोशल मीडिया पर अफवाहों और भड़काऊ सामग्री पर नजर रखने के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं. दूसरी ओर, काठमांडू हवाई अड्डे पर  कर्नाटक के 39 लोग फंसे हुए हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने उनकी सुरक्षित वापसी के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

Nepal democratic crisis: KP Sharma Oli several ministers resign President PM houses flames know all details

नेपाल की अशांति के कारण सैकड़ों उड़ानें रद्द हो चुकी हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हिंसा पर दुख जताया. उन्होंने एक्स पर नेपाली में लिखा, “19 युवाओं की मौत दिल दहलाने वाली है. नेपाल की शांति और स्थिरता बहुत जरूरी है. मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.”

नेपाल की आशंति पर रूस ने जताई चिंता

नेपाल की इस अशांति पर दुनिया की नजर है. रूस ने भी इस संकट पर चिंता जताई और शांतिपूर्ण हल की अपील की. रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा, “हम नेपाल में हालात पर नजर रखे हुए हैं. यह प्रदर्शन अब दंगों में बदल चुके हैं. हम चाहते हैं कि नेपाल जल्द से जल्द सामान्य स्थिति में लौटे.” रूस ने अपने नागरिकों को नेपाल की यात्रा से बचने की सलाह दी है. रूसी दूतावास के आसपास अभी शांति है और किसी रूसी नागरिक के हताहत होने की खबर नहीं है.

Nepal democratic crisis: KP Sharma Oli several ministers resign President PM houses flames know all details

प्रदर्शन की आड़ में हो रहे लूटपाट- नेपाल सेना

नेपाल सेना ने एक बयान जारी कर कहा कि “मौजूदा गंभीर स्थिति का अनुचित लाभ उठाते हुए, कुछ समूह लूटपाट और आगजनी सहित नागरिकों और सार्वजनिक संपत्ति को व्यापक नुकसान पहुंचा रहे हैं.”

सेना ने ऐसी गतिविधियों को रोकने की अपनी अपील दोहराई. सेना ने एक बयान में कहा कि यदि ऐसी गतिविधियां नहीं रोकी गईं तो हम कड़े कदम उठाएंगे.

रद्द हुई एअर इंडिया और इंडिगो की उड़ानें

एअर इंडिया और इंडिगो ने मंगलवार को पड़ोसी देश नेपाल में जेन जी के विरोध प्रदर्शनों से गहराई अराजकता की स्थिति को देखते हुए दिल्ली और काठमांडू के बीच अपनी उड़ानें रद कर दी हैं.

अपने बयान में एअर इंडिया ने कहा, “काठमांडू में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, दिल्ली-काठमांडू-दिल्ली रूट की उड़ानें रद कर दी गई हैं। इन उड़ानों में एआई2231/2232, एआई2219/2220, एआई217/218 और एआई211/212 शामिल हैं.” इंडिगो ने कहा, “हम घटनाक्रम पर कड़ी नजर रख रहे हैं और जल्द से जल्द परिचालन फिर से शुरू करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ कॉर्डिनेट कर रहे है.। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे आधिकारिक चैनल देखते रहें। हम सामान्य परिचालन की बहाली की प्रतीक्षा कर रहे हैं और आपके धैर्य के लिए तहे दिल से आपका आभार व्यक्त करते हैं.”

1 अप्रैल से इकोनॉमी क्लास में यात्रा करेंगे सभी कर्मचारी', एयर इंडिया ने क्यों जारी किया ये फरमान? - Air India says all staff to travel in Economy class from April

Latest News

स्वास्थ्य मंत्री PC में जवाब देते ही हुई बेहोश, सामने आई ये बड़ी वजह…?

Sweden: स्वीडन की नई स्वास्थ्य मंत्री एलिसाबेट लैन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्टेज पर बेहोश होकर गिर पड़ीं....

More Articles Like This