Nepal violence: तनावपूर्ण स्थिति के बीच नेपाल के PM केपी शर्मा ओली ने छोड़ी कुर्सी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

काठमांडू: नेपाल में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ सोमवार को शुरु हुआ उग्र प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी है. नेपाल आक्रोश की आग में जल रहा है. इस हिंसी के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि केपी ओली देश छोड़कर भाग सकते हैं.

इससे पहले आर्मी ने कहा था कि जब तक प्रधानमंत्री कुर्सी नहीं छोड़ेंगे, तब तक देश में हालात स्थिर नहीं होंगे. इस्तीफे के बाद केपी ओली को सेना ने सुरक्षित रखा है.नेपाल के राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने ऐलान कर दिया है कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद देश की कमान उप प्रधानमंत्री को सौंप दिया है. हालांकि, प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि देश में एक अंतरिम सरकार का गठन किया जाना चाहिए. इसके अलावा संसद को भंग कर नए सिरे से चुनाव कराने की भी मांग की जा रही है.

मालूम हो कि आज शाम 6 बजे केपी शर्मा ओली की तरफ से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी. ओली की तरफ से जारी लेटर में लिखा था, ‘मैं स्थिति का आकलन करने और एक सार्थक निष्कर्ष निकालने के लिए संबंधित पक्षों के साथ बातचीत कर रहा हूं. इसके लिए मैंने आज शाम 6 बजे एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है. मैं सभी भाइयों और बहनों से विनम्र निवेदन करता हूं कि इस कठिन परिस्थिति में धैर्य बनाए रखें,’ लेकिन बैठक से पहले ही ओली ने इस्तीफा की घोषणा कर दी.

Latest News

Vice President Election Results: सीपी राधाकृष्णन अब देश के उपराष्ट्रपति, चुनाव में NDA के उम्मीदवार की जीत

NDA Candidate Wins Vice President Election: उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आज देर शाम को मतगणना हुई. इस दौरान...

More Articles Like This