Nepal violence: सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने को लेकर सोमवार को नेपाल में जेन-जी प्रदर्शनकारियों ने जमकर प्रदर्शन किया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया था. इस हिंसक प्रदर्शन में अभी तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हैं. नेपाल से सटे भारतीय इलाकों में भी अलर्ट है. इसी बीच मंगलवार को नेपाल में विरोध प्रदर्शन के दौरान राजधानी काठमांडू में फिर हिंसा भड़क उठी है. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया.
नेपाल की राजधानी काठमांडू में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू होने के बाद भी हिंसा के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई है. हालात ऐसे हैं कि नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने नेताओं के आवासों पर हमला किया है. मंत्रियों, पूर्व प्रधानमंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर के आवासों को निशाना बनाया गया है.
नेपाल में विरोध प्रदर्शन को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र इस स्थिति पर गहरी चिंता के साथ नजर रख रहा है.
वहीं, रक्सौल-वीरगंज मुख्यपथ पर कर्फ्यू तोड़ टायर जलाकर प्रदर्शन जारी है. आंदोलनकारी सड़क पर उतर ए हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस आंसू गैस छोड़ रही है.
हिंसक होते प्रदर्शन के बाद नेपाल में कर्फ्यू लगा दिया गया है. यही कारण है कि भारतीय नागरिक नेपाल से वापस लौट रहे हैं.
रक्सौल में भारत-नेपाल मैत्री पुल के समीप मुख्यपथ पर स्थित शंकराचार्य द्वार पर पुलिस ने आवागमन बंद कर दिया है.