Noni Rana Arrested: अमेरिका में अरेस्ट हुआ भारत का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर नोनी राणा

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Noni Rana Arrested: भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर नोनी राणा को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी एजेंसियों ने उसे नियाग्रा बॉर्डर इलाके से उस वक्त हिरासत में लिया, जब वह अमेरिका से कनाडा भागने की कोशिश कर रहा था. बॉर्डर एरिया की सुरक्षा जांच के दौरान ही उसे पकड़ लिया गया.

नोनी राणा मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है और कुख्यात गैंगस्टर काला राणा का छोटा भाई बताया जा रहा है. पुलिस और खुफिया एजेंसियां काफी समय से उसकी तलाश में थीं. उसकी गिरफ्तारी के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया और प्रत्यर्पण को लेकर एजेंसियों की कार्रवाई चल रही है.

अमेरिका से प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को

मालूम हो कि इससे पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई और कई आपराधिक मामलों में आरोपी अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया. भारत आते ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अनमोल गिरफ्तार कर लिया था. एनआईए ने उसे विशेष अदालत में पेश किया, जहां से 11 दिन की हिरासत में भेज दिया गया. एनआईए के मुताबिक, अमेरिका में बैठकर अनमोल देश में आतंकी सिंडिकेड चला रहा था. पंजाब पुलिस ने अनमोल को ट्रेस करने में अहम भूमिका निभाई है.

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने वर्ष 2022 में खुलासा किया था कि अनमोल फर्जी पासपोर्ट के साथ देश से फरार हो गया है. वह केन्या व अन्य देशों से होते हुए अमेरिका पहुंचा था. अनमोल पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या और पिछले वर्ष अप्रैल में अभिनेता सलमान खान के घर पर गोलीबारी में भी वांछित था.

Latest News

Jammu: पुलिस और SIA की अंग्रेजी अखबार के दफ्तर में रेड, एके-47 और पिस्टल की गोली और ग्रेनेड का लीवर बरामद

Sai Raid: जम्मू में एक अंग्रेजी अखबार के दफ्तर में जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने छापामारी की...

More Articles Like This