भारत-पाकिस्तान युद्ध को लेकर ट्रंप का नया दावा, कहा- 350% टैरिफ की…

Must Read

Operation Sindoor : अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्‍तान युद्ध को रूकवाने का क्रेडिट लेते हुए दावा किया था कि पीएम मोदी ने उन्हें फोन करके कहा था कि ‘हम युद्ध नहीं करेंगे.’ ऐसे में ट्रंप का कहना है कि 7 से 10 मई के बीच भारत और पाकिस्तान की ओर से एक-दूसरे पर किए जा रहे हमलों को रुकवाने के लिए उन्होंने 350 प्रतिशत टैरिफ लगाने और ट्रेड खत्म करने की धमकी दी थी और उनके ऐसा कहने पर दोनों देश घबरा गए.

बता दें कि ट्रंप अने इस दावे को कई बार दोहरा चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव शांत करने में मदद की थी, जबकि भारत ने उनके इस दावे को सिरे से खारिज किया है. ऐसे में उन्होंने यूएस-सऊदी इन्वेस्टमेंट फोरम को संबोधित किया और कहा कि ‘मैं झगड़े सुलझाने में अच्छा हूं और हमेशा से ऐसा रहा हूं. उन्‍होंने ये भी कहा कि मैंने इससे पहले भी इस दिशा में बहुत अच्छा काम किया है.’

अब दोनों देश अमेरिका के साथ व्यापार नही कर पाएंगे

इसके साथ ही ट्रंप ने दावा करते हुए कहा कि उन्होंने परमाणु हथियार रखने वाले दोनों पड़ोसी देशों से कहा था कि वे युद्ध जारी रख सकते हैं, लेकिन ट्रंप का कहना था कि उनके ऐसा करने पर मैं दोनों देशों पर 350 प्रतिशत शुल्क लगा रहा हूं और अब वे अमेरिका के साथ व्यापार नहीं कर पाएंगे. साथ ही ट्रंप ने ये भी कहा कि उन्‍होंने दोनों देशों से कहा था, ‘मैं यह करने (शुल्क लगाने) जा रहा हूं…क्‍योंकि मैं ऐसा नहीं चाहता कि आप लोग एक-दूसरे के खिलाफ परमाणु हथियार का इस्तेमाल करें, लाखों लोगों को मारें और लॉस एंजिलिस पर परमाणु धूल उड़े.’

अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट से कहा

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार उन्‍होंने कहा कि दोनों देश पूरी तरह तैयार थे और उन्होंने अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट से कहा था कि वह (संघर्ष को) समाप्त करने के लिए 350 प्रतिशत शुल्क लगाएंगे और अगर दोनों देश युद्ध रोक देते हैं, तो हम एक अच्छा व्यापार समझौता करेंगे. इस मामले को लेकर ट्रंप ने कहा कि ‘मेरी जगह कोई और राष्ट्रपति ऐसा नहीं करता… आठ में से पांच युद्ध, व्यापार और शुल्क की वजह से सुलझे. मैंने यह किया.’

शहबाज ने ट्रंप को किया फोन

उन्‍होंने बताया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उन्हें फोन किया और लाखों लोगों की जान बचाने के लिए व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ सूसी विल्स के सामने उन्हें धन्यवाद दिया. इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी दावा किया कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने फोन करके कहा कि ‘हमारा काम हो गया.’ मैंने कहा, ‘आपका क्या काम हो गया?’ ट्रंप ने दावा किया कि मोदी ने जवाब दिया, ‘हम युद्ध नहीं करेंगे.’

भारत ने लॉन्‍च किया था ऑपरेशन सिंदूर

ऐसे में उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि ‘चलिए, एक डील करते हैं.’ ट्रंप ने कहा कि उन्होंने कई अन्य युद्धों में लाखों लोगों-करोड़ों लोगों को बचाया. जानकारी के मुताबिक, भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था जिसके तहत पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचों को निशाना बनाया गया था.

इसे भी पढ़ें :- इस रहस्यमयी मंदिर में हर 12 साल बाद शिवलिंग पर होता है बिजली का प्रहार, जानिए इसकी पौराणिक कथा!

 

Latest News

13 January 2026 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

13 January 2026 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This