ऑपरेशन सिंदूरः 200 से अधिक उड़ानें रद्द, 18 हवाई अड्डे परिचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Operation Sindoor: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाबी कार्रवाई के तौर पर भारतीय सेना ने  6-7 मई की रात जम्मू-कश्मीर के पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर जोरदार हमला किया और उसे नेस्तनाबूद कर दिया. भारत की तरफ से पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत मिसाइल हमलों के बाद दोनों देशों के बीच जबरदस्त तनाव के बीच हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके चलते उत्तरी और पश्चिमी भारत के कम से कम 18 एयरपोर्ट्स को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. इन बंद एयरपोर्ट्स में श्रीनगर, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला, जम्मू, लेह, जामनगर, अमृतसर, पठानकोट और चंडीगढ़ शामिल हैं.

200 से अधिक उड़ाने रद्द
ऑपरेशन सिंदूर के बाद फ्लाइट ऑपरेशन्स पर भारी असर पड़ा है. अब तक 200 से अधिक उड़ानें रद्द हो चुकी हैं. अकेले इंडिगो ने लगभग 165 फ्लाइट कैंसिल की हैं. दिल्ली एयरपोर्ट से भी 35 से अधिक फ्लाइट्स (23 डिपार्चर, 8 अराइवल और 4 इंटरनेशनल फ्लाइट्स) रद्द कर दी गई हैं.

कई शहरों के लिए इंडिगो ने रद्द की उड़ानें
मौजूदा हालात को देखते हुए इंडिगो एयरलाइन ने श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर और जोधपुर के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं. इसकी जानकारी देते हुए एयरलाइन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि देशभर में उड़ानों के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है. साथ ही इंडिगो ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर जांच लें, जिससे असुविधा से बचा जा सके. मालूम हो कि इंडिगो ने 165 फ्लाइट कैंसिल की है.

एयरलाइंस ने जारी किया बयान
उड़ान रद्द होने के बाद कई एयरलाइंस ने बयान जारी कर अपना-अपना स्पष्टिकरण दिया है. एयर इंडिया ने सोशल मीडिया पर लिखा कि एयर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, राजकोट और चंडीगढ़ की उड़ानें 10 मई सुबह 5:29 बजे तक रद्द कर दी हैं. यात्रियों को टिकट रद्द कराने या री-शेड्यूल करने पर शुल्क नहीं देना होगा.

कतर एयरवेज का बड़ा एक्शन
वहीं, स्पाइसजेट ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि इंडिगो, अकासा एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी कई फ्लाइट्स कैंसिल की हैं और यात्रियों को फुल रिफंड या वैकल्पिक उड़ान का विकल्प देने की बात कही है, जबकि कतर एयरवेज ने पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने के कारण पाकिस्तान के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी हैं.

ऑपरेशन सिंदूर से दहला पाकिस्तान
मालूम हो कि 6-7 मई की रात को 1:05 बजे से लेकर 1:30 बजे तक सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. 25 मिनट के इस ऑपरेशन में 24 मिसाइलों के जरिए नौ आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया गया. इन नौ ठिकानों में से पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में थे, वहीं चार पाकिस्तान में थे. इन ठिकानों में आतंकियों को भर्ती किया जाता था. उन्हें प्रशिक्षित किया जाता था. इतना ही नहीं भारतीय सेना के इस कार्रवाई में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के दस लोग मारे गए हैं.

Latest News

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी आज, यहां जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

Mohini Ekadashi 2025: धार्मिक ग्रंथ के अनुसार, भगवान विष्‍णु ने धर्म की रक्षा के लिए कई अवतार लिए. इसी...

More Articles Like This