Pakistan: पाकिस्तान में तालिबान के पुराने गढ़ में बम धमाका, 7 लोगों की मौत, 9 घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आई है. पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिम में स्थित पाकिस्तानी तालिबान के पूर्व गढ़ में सरकार समर्थक शांति समिति के दफ्तर के बाहर सोमवार को एक शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए.

स्थानीय पुलिस प्रमुख उस्मान वजीर ने बताया कि यह हमला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दक्षिण वजीरिस्तान जिले के मुख्य शहर वाना में हुआ है. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, विस्फोट के बाद 16 घायलों को अस्पताल लाया गया था, जिनमें से सात की उपचार के दौरान मौत हो गई.

घायलों का अस्पताल में चल रहा उपचार 

घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. अब तक किसी भी ग्रुप ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि बम से शांति समिति के दफ्तर को निशाना बनाया, जो सार्वजनिक रूप से पाकिस्तान तालिबान का विरोध करती है. यह समिति स्थानीय लोगों के बीच विवादों को सुलझाने में भी मदद करती है.

शांति समिति कार्यालय की इमारत नष्ट

यह बम विस्फोट ऐसे समय हुआ जब सेना ने हाल ही में कहा कि एक बड़े अभियान में सैनिकों ने अफगानिस्तान से देश में घुसने की कोशिश कर रहे 54 आतंकवादियों को उत्तरी वजीरिस्तान जिले में मार गिराया है. पुलिस ने बताया कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि शांति समिति कार्यालय की इमारत नष्ट हो गई तथा कई लोग मलबे में फंस गए.

घटना की जांच में जुटी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां

अभी तक विस्फोट की प्रकृति या इसके पीछे के मकसद के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी सामने नहीं किया गया है. हालांकि, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके की घेराबंदी कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. अधिकारियों ने कहा है कि घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और विस्फोट के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है.

Latest News

भारत पश्चिम एशिया क्षेत्र में शांति और स्थिरता लाने के लिए है प्रतिबद्ध: पी हरीश

भारत पश्चिम एशिया क्षेत्र में शांति और स्थिरता लाने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत गाजा संघर्ष में पक्षों के...

More Articles Like This