पाकिस्तान: लाहौर में आग का गोला बना घर, 10 लोगों की जलकर मौत

लाहौरः पाकिस्तान के लाहौर बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। बुधवार को लाहौर में एक घर में भीषण आग लग गई. इस हादसे में 6 बच्चों सहित एक ही परिवार के 10 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. इस घटना की जानकारी बचाव अधिकारियों ने दी.

रेफ्रिजरेटर का कंप्रेसर फटने से लगी आग
जियो न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा लाहौर के भाटी गेट इलाके में तड़के हुआ. जब एक रेफ्रिजरेटर का कंप्रेसर फट गया. इससे घर में भीषण आग लग गई. आग में जलने से 10 लोगों की मौत हो गई. बचाव अधिकारियों ने बताया कि घर में धुआं बाहर निकलने के लिए कोई वेंटिलेशन नहीं था.

दस सदस्यों की गई जान
मालूम हो कि, घर में जिस समय आग लगी, उस दौरान परिवार के दस सदस्य घर में मौजूद थे. इसमें एक व्यक्ति और उसकी पत्नी, दो अन्य महिलाएं और पांच बच्चे व एक सात महीने का शिशु भी था. इन सभी की आग में जलने से दर्दनाक मौत हो गई.

पंजाब के अंतरिम सीएम ने दिए जांच के आदेश
बचाव अधिकारियों ने बताया कि परिवार का एक सदस्य इमारत से कूदकर आग से बचने में कामयाब रहा. बचाव दल ने कहा कि इमारत पूरी तरह से जल गई, जिसे दमकल की गाड़ियों की मदद से बुझाया का प्रयास किया जा रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पंजाब के अंतरिम मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने घटना की व्यापक जांच के आदेश दिए हैं.

Latest News

बिहार की सियासत में तेज प्रताप का अलग तेवर, सोमवार को करेंगे अपनी पार्टी के लिए सीटों का ऐलान

Bihar Election 2025: बिहार की सियासत में एक बार फिर तेज प्रताप यादव ने अपने अलग तेवर दिखाए हैं....

More Articles Like This

Exit mobile version