भारत के सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तान ने दागी ड्रोन और मिसाइलें, डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Operation Sindoor: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों पर भारत की मिसाइल स्ट्राइक से बौखलाया पाकिस्तान ने लगातार इस कोशिश में है कि भारत को कैसे नुकसान पहुंचाया जाए. अब पाकिस्तान ने चालाकी दिखाते हुए 7/8 मई की रात को उत्तर और पश्चिम भारत में अवंतीपोरा से लेकर भुज तक भारतीय सेना के सैन्य ठिकानों पर कई ड्रोन और मिसाइल हमले किए.  हालांकि, भारतीय सशस्त्र बलों ने अपने एंटी-यूएवी (ड्रोन) सिस्टम की मदद से इन सभी पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया है.

बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान

मालूम  हो कि 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस ब्रीफिंग में भारत ने अपनी कार्रवाई को केंद्रित, संतुलित और गैर-उत्तेजक बताया था. यह साफ किया गया कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया. साथ ही चेतावनी दी गई थी कि भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला होने पर उचित जवाब दिया जाएगा. इसके बावजूद पाकिस्तान बाज नहीं आया और भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने की नाकाम कोशिश की.

इन जगहों पर पाकिस्तान ने किया हमला

पाकिस्तान ने 7-8 मई की रात उत्तरी और पश्चिमी भारत में अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज जैसे सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया. भारतीय सेना ने Integrated Counter UAS Grid और Air Defence Systems के जरिए इन हमलों को असफल कर दिया. हमलों का मलबा कई जगहों से बरामद हुआ, जो पाकिस्तानी हमले का सबूत है.

More Articles Like This

Exit mobile version