Pakistan News: हथियारबंद ग्रुपों के बीच पाकिस्तान में झड़पें आम बात हैं. रविवार को ARY न्यूज ने बताया कि पाकिस्तान के करक के बाहरी इलाके में हुई हिंसक झड़प में एक ही परिवार के कम से कम पांच लोगों को गोली मार दी गई. पुलिस के अनुसार, इस जानलेवा टकराव के दौरान विरोधी गुट ने पेशावर से आए एक मेहमान को भी मार डाला.
ARY न्यूज ने बताया कि पीड़ितों की पहचान वाहिदुल्लाह, सोहेल, काशिफ और गोहर के रूप में हुई है, जबकि पांचवें व्यक्ति की पहचान अभी तक पता हो पाई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए करक के डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर अस्पताल में ले जाया गया है. घटना के बाद इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और दोषियों की तलाश के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस ने बताया कि झगड़े के पीछे की सही वजह का अभी पता नहीं चल सका है और जांच जारी है.

