Pakistan Flood: पाकिस्तान में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. इस तबाही के बीच पंजाब प्रांत में शनिवार की देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया. जलालपुर पीरवाला, मुल्तान जिले में एक नाव पलट गई. इस हादसे में पांच बाढ़ पीड़ितों की जान चली गई. मृतकों में एक महिला और चार बच्चे शामिल हैं. नाव पर करीब 30 लोग सवार थे. यह हादसा तेज धारा की वजह से हुआ. अधिकारियों ने बताया कि सभी मृतक बिना लाइफ जैकेट के थे. नाव पर सवार अन्य लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया.
पंजाब प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के महानिदेशक इरफान अली कथिया ने बताया कि 23 अगस्त से अब तक पंजाब में 25,000 से अधिक नाव संचालन सफलतापूर्वक किए गए हैं. यह पहला मामला है, जब नाव पलटी है. उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है कि क्यों नाव पर सभी बाढ़ पीड़ितों के लिए लाइफ जैकेट उपलब्ध नहीं थे.
बाढ़ ने मचाई तबाही, पंजाब में 56 मौतें
पंजाब प्रांत में लगातार भारी बारिश और बाढ़ से हालात पूरी तरह से बिगड़े हुए हैं. कथिया ने बताया कि 23 अगस्त से अब तक केवल पंजाब में 56 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 4.1 मिलियन लोग प्रभावित हुए हैं. प्रांत की करीब 13 करोड़ की आबादी का बड़ा हिस्सा नदियों और सहायक नदियों के उफान से प्रभावित है.
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार, जून के आखिर से अब तक पूरे पाकिस्तान में 907 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,044 लोग घायल हुए हैं. सबसे ज्यादा मौतें खैबर पख्तूनख्वा में हुई हैं, जहां 502 लोग मारे गए और 218 घायल हुए. पंजाब में 223, सिंध में 58, बलूचिस्तान में 26 और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 41 लोगों की मौत दर्ज की गई है.