Pakistan: बाढ़ ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के गिलगित क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है. रविवार की रात गिलगित बालटिस्तान के दान्योर नाला इलाके में हुए भूस्खलन में नौ लोगों की मौत की खबर है. बताया गया है कि भूस्खलन की जद में आए लोग एक क्षतिग्रस्त नहर की मरम्मत के काम में जुटे थे. इसी दौरान मिट्टी का एक बड़ा ढेर मजदूरों पर आ गिरा, जिसमें दबकर कई की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए.
पुलिस ने बताया
इस बारे में पुलिस ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है और निवासियों की मदद से बचाव अभियान चलाया जा रहा है. अस्पताल के अधिकारियों ने नौ लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए आशंका जताई है कि और लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं. एक अन्य घटना में, बीते शुक्रवार को शिश्पर ग्लेशियर से एक हिमनद झील में गिर गया, जिससे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में अचानक बाढ़ आ गई. इस बाढ़ में पाकिस्तान को चीन से जोड़ने वाला कराकोरम राजमार्ग का एक हिस्सा बह गया. जिससे आवागमन ठप हो गया है.