Pakistan: पुलिस चौकी पर टीटीपी के आतंकवादियों ने किया हमला, पांच पुलिसकर्मी घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: गुरुवार की देर रात पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों ने एक पुलिस चौकी पर हमला कर दिया. इस हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. हमलावरों और पुलिस के बीच तीन घंटे तक गोलीबारी हुई. बन्नू जिले के हावैद पुलिस क्षेत्राधिकार में स्थित शेख लैंडक पुलिस चौकी को आतंकवादियों ने निशाना बनाया. पुलिस के बयान के मुताबिक, कई आतंकवादी मारे गए और कई घायल हुए.

प्रवक्ता की तरफ से जारी बयान में कहा गया

प्रवक्ता की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि फितना अल ख्वारिज के आतंकवादियों ने गुरुवार की देर रात चौकी पर हमला किया. फितना अल ख्वारिज वह शब्द है, जिसका इस्तेमाल सरकार प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े आतंकवादियों के लिए करती है. बयान में कहा गया है कि पुलिसकर्मियों ने साहस और बहादुरी का परिचय दिया और समय रहते कार्रवाई करते हुए हमले को विफल करने में सफलता हासिल की.

घायल पुलिसकर्मियों से मिले डीएसपी

गोलीबारी के दौरान पांच पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. बयान में कहा गया है कि बन्नू के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) सज्जाद खान के निर्देश पर अतिरिक्त कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और इलाके को घेर लिया.  इसमें कहा गया है कि बन्नू के डीआईजी और जिला पुलिस कार्यालय (डीपीओ) यासिर अफरीदी ने पुलिस के प्रयासों और क्षेत्र के लोगों के साहस और बहादुरी की सराहना की. इसके साथ ही डीएसपी ने बाद में अस्पताल पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात की.

यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है, जब गुरुवार को इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी, क्योंकि एक फुटबॉल मैच के दौरान आतंकवादियों द्वारा एक खेल के मैदान पर किए गए क्वाडकॉप्टर हमले में नाबालिगों सहित कम से कम सात लोग घायल हो गए थे.

Latest News

‘यह अच्छा संकेत है’, पीएम मोदी और ट्रंप के बीच फोन कॉल को लेकर बोले NDA सांसद

PM Modi Donald Trump: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और...

More Articles Like This