इस देश के बॉर्डर एरिया में घुसा पाकिस्तानी सैन्य विमान, की एयर स्ट्राइक, 7 बच्चों की मौत

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Air Strikes: पाकिस्तानी वायु सेना ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान से लगे सीमावर्ती इलाकों को रविवार की रात आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान (TTP) के ठिकानों को निशाना बनाया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इन हमलों में साइमन के दोनों और टीटीपी के ठिकानों को निशाना बनाया गया है.

पाकिस्तानी वायु सेना ने ये हमले कम से कम तीन अलग-अलग स्थानों पर किए हैं. इस एयर स्ट्राइक में पाकिस्तानी एयर फोर्स ने 6 लड़ाकू जेट इस्तेमाल किया हैं, जिसमें F-17 और JF-17 फाइटर भी शामिल हैं. पाकिस्तान ने अभी तक इस एयर स्ट्राइक पर कोई भी बयान नहीं दिया है.

काबुल फ्रंटलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी एयर फोर्स ने टीटीपी के कई ठिकानों पर भारी बमबारी की है. इस बमबारी में पाकिस्तानी तालिबान के 12 से 15 लड़ाकों की मौत की बात कही जा रही है. हालांकि ये जानकारी अभी सिर्फ शुरुआती आकलन पर है. इसमें संशोधन हो सकता है.

यह एयर स्ट्राइक टीटीपी के हमले में कई पाकिस्तानी सैनिकों की मौत के जवाब में की गई है. टीटीपी के हमलों में पाकिस्तानी सेना का एक 21 वर्षीय लेफ्टिनेंट भी मारा गया था.

अपनी रिपोर्ट में काबुल फ्रंटलाइन ने आगे बताया कि पाकिस्तान की तरफ से देश के बॉर्डर एरिया में मौजूद दक्षिणी वजीरिस्तान के एक गांव में एयर स्ट्राइक हुई है. इसमें एक ही परिवार के 8 सदस्यों की मौत हो गई है, जिसमें एक महिला और 7 बच्चे शामिल हैं. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि दावा किया जा रहा है कि ये बमबारी अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में हुई थी, जो सही नहीं है. ये हवाई हमला दक्षिणी वजीरिस्तान में हुआ.

इस एयर स्ट्राइक के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है. हाल के महीनों में पाकिस्तानी तालिबान या तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने पाकिस्तानी बलों पर अपने हमले बढ़ा दिए हैं. वहीं, पाकिस्तान ने अफगान तालिबान पर इन आतंकवादियों को शरण देने का आरोप लगाया है.

Latest News

29 September 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

29 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version