Paris: पेरिस से बड़ी खबर सामने आई है. यहां लूवर संग्रहालय को चोरों ने निशाना बनाते हुए म्यूजियम में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना से म्यूजियम प्रशासन में हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद म्यूजियम को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है. एक फ्रांसीसी मंत्री ने चोरी की घटना की सूचना दी.
बताया जा रहा है कि चोरों ने म्यूजियम से आभूषणों की चुराए हैं. इस संग्रहालय में मोना लिसा पेंटिंग सहित दुनिया की कुछ सबसे प्रतिष्ठित एतिहासिक कलाकृकियां मौजूद हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, चोरी की इस घटना में संग्रहालय से विश्व प्रसिद्ध आभूषणों की चोरी हुई है. हालांकि, लूवर म्यूजियम ने अचानक बंद होने के लिए असाधारण कारणों का हवाला दिया है. मालूम हो कि फ्रांस की संस्कृति मंत्री रचिदा दाती ने आज सुबह सबसे पहले संग्रहालय में हुई चोरी की सूचना दी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट में कर उन्होंने कहा, “आज सुबह लूवर संग्रहालय के उद्घाटन के समय डकैती हुई. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मैं संग्रहालय के कर्मचारियों और पुलिस के साथ मौके पर हूं.”
स्थानीय समाचार एजेंसी AFP ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से बताया कि लुटेरे संग्रहालय से आभूषण लेकर भाग गए. एजेंसी ने मंत्री की टीम के एक सदस्य के हवाले से यह भी बताया कि कम से कम एक व्यक्ति संग्रहालय में घुसा था. हालांकि, उन्होंने किसी डकैती का जिक्र नहीं किया.