Patiala news: अंगीठी बनी काल, मौत की नींद सो गए पति-पत्नी और दो बच्चें

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Patiala news: पंजाब से दुखद खबर आ रही है. यहां पटियाला के थाना कोतवाली के अधीन पड़ती मारकल कालोनी में सर्दी से राहत के लिए जलाई अंगीठी एक परिवार के लिए काल बन गई. दम घुटने से पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया.

कोतवाली पुलिस के अनुसार
थाना कोतवाली पुलिस के अनुसार, शाहबाज खान पटियाला की मारकल कालोनी में किराए पर कमरा लेकर अपनी पत्नी व दो छोटे बच्चों के साथ रहता था. वह दुकानों में पानी वाले कैंपर की सप्लाई का काम करता था. रोज की तरह सोमवार की रात भी काम से वापस लौटने के बाद परिवार के साथ खाना खाया.

पुलिस के अनुसार, सामने के कमरे में किराए पर रहने वाले परिवार ने जब काफी देर तक शाहबाज खान के कमरे से कोई आवाज आती नहीं सुनी और न ही कोई हलचल दिखाई दी, तो उन्हें संदेह हुआ.

कमरे की कुंडी तोड़कर अंदर गई पुलिस
उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. कमरे की कुंडी तोड़कर जब अंदर गई तो परिवार के चारों सदस्य बेसुध पड़े थे. तत्काल सभी को सरकारी राजिंदरा अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डाक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक यह हादसा देर रात हुआ.

मृतकों में ये लोग हैं शामिल
इस हादसे में मूल रूप से बिहार का रहने वाला शाहबाज खान (29), उसकी पत्नी जरीना खान (25), पांच साल की बेटी रूकैया और तीन साल का बेटा अरमान शामिल हैं. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना की दुखी मन से लोग चर्चा कर रहे हैं.

Latest News

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने मचाई तबाही, पाकिस्तान का HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम तबाह

Operation Sindoor: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान...

More Articles Like This

Exit mobile version