फिलीपींस में भूकंप: अब तक 72 लोगों की मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या, बचाव अभियान जारी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Philippines Earthquake: बीते दिनों मध्य फिलीपींस में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. इस विनाशकारी भूकंप में अब तक कम से कम 72 लोगों की मौत हो गई है और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं. बचाव अभियान जारी है. बचावकर्मी ढहे मकानों और अन्य क्षतिग्रस्त इमारतों में खुदाई करने वाले वाली मशीनों और खोजी कुत्तों की मदद से जीवित लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं.

मृतकों की संख्या में हो सकती है वृद्धि

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग 10 बजे 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे सेबू प्रांत के बोगो शहर और आसपास के गांवों में कई मकान, नाइट क्लब और व्यापारिक इमारतें गिर गई. इनके मलबे में कई लोग फंस गए हैं. इस भूकंप के कारण मारे गए लोगों की संख्या और बढ़ने की आशंका है. छिटपुट बारिश और क्षतिग्रस्त पुलों व सड़कों की वजह से बचाव अभियान में दिक्कतें आ रही है.

बचाव अभियान में आ रही दिक्कतें

इस भूकंप का केंद्र बोगो से लगभग 19 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में पांच किलोमीटर की गहराई में था. बोगो सेबू प्रांत का एक तटीय शहर है और इसकी आबादी लगभग 90,000 है. बोगो शहर में आपदा कार्यों से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि कई इलाकों में बचाव अभियान चलाना कठिन है, क्योंकि यहां खतरनाक स्थितियां हैं. उन्होंने बताया कि कुछ जीवित लोगों को पहाड़ी गांव से अस्पताल लाया गया है.

स्कूलों और सरकारी कार्यालय बंद

भूकंप प्रभावित शहरों और कस्बों में स्कूल एवं सरकारी कार्यालय बंद कर दिए गए हैं और इमारतों की सुरक्षा को लेकर जांच की जा रही है. ‘फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी’ के निदेशक टेरेसिटो बैकोलकोल ने बताया कि मंगलवार रात आए भूकंप के बाद 600 से अधिक झटके महसूस किए गए हैं. सेबू और अन्य प्रांत उस उष्णकटिबंधीय तूफान से अभी उबर रहे थे, जिसने शुक्रवार को मध्य क्षेत्र में तबाही मचाई थी. इस तूफान की वजह से कम से कम 27 लोगों की जान चली गई थी.

Latest News

New Year 2026: नए साल के पर जश्न में डूबी पूरी दुनिया, देशभर में आतिशबाजी और उल्लास का माहौल

New Year 2026: नए साल 2026 का स्वागत भारत समेत पूरी दुनिया में उत्साह और उमंग के साथ किया...

More Articles Like This

Exit mobile version