New Year 2026: नए साल के पर जश्न में डूबी पूरी दुनिया, देशभर में आतिशबाजी और उल्लास का माहौल

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

New Year 2026: नए साल 2026 का स्वागत भारत समेत पूरी दुनिया में उत्साह और उमंग के साथ किया गया. रात 12 बजते ही आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा. लोग पुरानी यादों को पीछे छोड़कर नई उम्मीदों और संकल्पों के साथ जश्न में डूबे नजर आए. आतिशबाजी, संगीत और धार्मिक आयोजनों ने इस खास रात को यादगार बना दिया. हर कोई नई उम्मीदों और संकल्पों के साथ इस साल की शुरुआत करता दिखा.

उत्साह और उमंग से भरा माहौल

देश के अलग-अलग शहरों में नए साल का स्वागत बेहद जोश और उमंग के साथ किया गया. लोगों ने संगीत की धुनों पर जमकर डांस किया और आतिशबाजी से रात को रोशन बना दिया. हर ओर उल्लास का माहौल था और लोग इस खास पल को यादगार बनाने में जुटे रहे. पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ रही और हर कोई नाच-गाने व आतिशबाजी के साथ नए साल का अभिनंदन करता दिखा.

दुबई के बुर्ज खलीफा पर भव्य आयोजन

दुबई का बुर्ज खलीफा नए साल के स्वागत का सबसे बड़ा आकर्षण रहा. यहां शानदार आतिशबाजी और लाइट एंड साउंड शो ने हर किसी का मन मोह लिया. हजारों लोग इस नजारे को देखने पहुंचे और पल-पल को कैमरे में कैद किया.

दिल्ली के कनॉट प्लेस में दिखा जोश

दिल्ली के कनॉट प्लेस में नए साल का उत्साह देखते ही बनता था. लोग तेज संगीत की धुनों पर थिरकते नजर आए. आतिशबाजी और डांस ने इस जश्न को और भी खास बना दिया.

बेंगलुरु और कोच्चि में आतिशबाजी का जलवा

बेंगलुरु में रात 12 बजते ही आसमान आतिशबाजी से जगमगा उठा. वहीं, केरल के कोच्चि में लोग संगीत की धुनों पर झूमते नजर आए. हर तरफ खुशी और उमंग का माहौल था.

धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भीड़

नए साल के मौके पर मंदिरों और गुरुद्वारों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. लोग प्रार्थना और आशीर्वाद लेने पहुंचे. चर्चों में भी बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और नए साल की शुरुआत प्रार्थना से की.

ग्वालियर में संगीत पर झूमे लोग

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी नए साल का स्वागत खास अंदाज में हुआ. सैकड़ों लोग संगीत की धुनों पर झूमते नजर आए और आतिशबाजी ने जश्न को और रंगीन बना दिया.

इसे भी पढें:-नववर्ष पर पीएम मोदी ने आईएनएसवी कौंडिन्या के क्रू मेंबर्स को दी बधाई

Latest News

Happy new Year 2026: मंगल की कामना को लेकर काशी-अयोध्या सहित देशभर के मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब

Happy new Year 2026: पूरी दुनिया नए साल की खुशियों में डूबी हुई है. न्यूज़ीलैंड से लेकर न्यू जर्सी तक...

More Articles Like This

Exit mobile version