New Year 2026: नए साल 2026 का स्वागत भारत समेत पूरी दुनिया में उत्साह और उमंग के साथ किया गया. रात 12 बजते ही आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा. लोग पुरानी यादों को पीछे छोड़कर नई उम्मीदों और संकल्पों के साथ जश्न में डूबे नजर आए. आतिशबाजी, संगीत और धार्मिक आयोजनों ने इस खास रात को यादगार बना दिया. हर कोई नई उम्मीदों और संकल्पों के साथ इस साल की शुरुआत करता दिखा.
उत्साह और उमंग से भरा माहौल
देश के अलग-अलग शहरों में नए साल का स्वागत बेहद जोश और उमंग के साथ किया गया. लोगों ने संगीत की धुनों पर जमकर डांस किया और आतिशबाजी से रात को रोशन बना दिया. हर ओर उल्लास का माहौल था और लोग इस खास पल को यादगार बनाने में जुटे रहे. पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ रही और हर कोई नाच-गाने व आतिशबाजी के साथ नए साल का अभिनंदन करता दिखा.
दुबई के बुर्ज खलीफा पर भव्य आयोजन
दुबई का बुर्ज खलीफा नए साल के स्वागत का सबसे बड़ा आकर्षण रहा. यहां शानदार आतिशबाजी और लाइट एंड साउंड शो ने हर किसी का मन मोह लिया. हजारों लोग इस नजारे को देखने पहुंचे और पल-पल को कैमरे में कैद किया.
#WATCH | Dubai, UAE | Mesmerising fireworks, and a light and sound show illuminate the Burj Khalifa as the world rings in #NewYear2026
Source: Emaar pic.twitter.com/ir9rJHlp4k
— ANI (@ANI) December 31, 2025
दिल्ली के कनॉट प्लेस में दिखा जोश
दिल्ली के कनॉट प्लेस में नए साल का उत्साह देखते ही बनता था. लोग तेज संगीत की धुनों पर थिरकते नजर आए. आतिशबाजी और डांस ने इस जश्न को और भी खास बना दिया.
#WATCH | Delhi | People ring in #NewYear2026 in Connaught Place pic.twitter.com/UjfCVVXDca
— ANI (@ANI) December 31, 2025
बेंगलुरु और कोच्चि में आतिशबाजी का जलवा
बेंगलुरु में रात 12 बजते ही आसमान आतिशबाजी से जगमगा उठा. वहीं, केरल के कोच्चि में लोग संगीत की धुनों पर झूमते नजर आए. हर तरफ खुशी और उमंग का माहौल था.
#WATCH | Kochi, Kerala: People gathered in large numbers to celebrate and welcome #NewYear2026 pic.twitter.com/0kvN7FWekk
— ANI (@ANI) December 31, 2025
धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भीड़
नए साल के मौके पर मंदिरों और गुरुद्वारों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. लोग प्रार्थना और आशीर्वाद लेने पहुंचे. चर्चों में भी बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और नए साल की शुरुआत प्रार्थना से की.
#WATCH | Delhi | Devotees arrive at Gurudwara Sri Bangla Sahib ahead of #NewYear2026 pic.twitter.com/HHJ7PHrkrc
— ANI (@ANI) December 31, 2025
ग्वालियर में संगीत पर झूमे लोग
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी नए साल का स्वागत खास अंदाज में हुआ. सैकड़ों लोग संगीत की धुनों पर झूमते नजर आए और आतिशबाजी ने जश्न को और रंगीन बना दिया.
इसे भी पढें:-नववर्ष पर पीएम मोदी ने आईएनएसवी कौंडिन्या के क्रू मेंबर्स को दी बधाई