Vladimir Putin: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 2026 के आगाज पर देश को संबोधित करते हुए यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में रूस की ‘अंतिम जीत’ को लेकर पूरा भरोसा जताया और नागरिकों से रूसी सैनिकों के समर्थन की अपील की.
पुतिन का यह टेलीविजन संबोधन रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कामचटका प्रायद्वीप में सबसे पहले प्रसारित हुआ, जहां 2026 में प्रवेश का सबसे पहले जश्न मनाया गया. इसके बाद यह संदेश देश के अन्य क्षेत्रों में दिखाया गया.
सैनिकों और कमांडरों को दिया संदेश
नए साल की शुभकामनाएं देते हुए पुतिन ने सीधे तौर पर युद्ध में तैनात सैनिकों और कमांडरों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हमें आप पर और हमारी जीत पर भरोसा है.’ उन्होंने कहा कि रूस के करोड़ों लोग मोर्चे पर लड़ रहे सैनिकों के बारे में सोच रहे हैं.
युद्ध को बताया राष्ट्रीय प्रयास
इस दौरान रूसी राष्ट्रीय पुतिन ने यूक्रेन युद्ध को एक साझा राष्ट्रीय संघर्ष के रूप में पेश किया. उन्होंने कहा कि पूरा देश इस लड़ाई में सैनिकों के साथ खड़ा है और यह युद्ध रूस की संप्रभुता और भविष्य से जुड़ा हुआ है. यूक्रेन युद्ध में दोनों पक्षों को भारी सैन्य नुकसान उठाना पड़ा है. अब तक इस संघर्ष में सैनिकों की मौत का आंकड़ा दोनों ओर से दसियों हजार से लेकर लाखों तक होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
पुतिन क्रेमलिन के सामने एकता और देशभक्ति पर जोर देते हुए कहा कि ‘हमारी एकता की ताकत ही मातृभूमि की संप्रभुता, सुरक्षा, विकास और भविष्य तय करती है.’
सोवियत युग में ही शुरू हुई थी परंपरा
बता दें कि रूस में नए साल पर राष्ट्रपति का टेलीविजन संबोधन एक पुरानी परंपरा है, जिसकी शुरुआत सोवियत युग में हुई थी. यह भाषण हर साल नए साल से ठीक पहले देशभर में प्रसारित किया जाता है और इसे खास अहमियत दी जाती है.
इसे भी पढें:-New Year 2026: नए साल के पर जश्न में डूबी पूरी दुनिया, देशभर में आतिशबाजी और उल्लास का माहौल