Philippines Ferry Sinking: फेरी डूबने के बाद फिलीपींस ने कंपनी के यात्री जहाजों को रोक, 18 लोगों की हुई थी मौत

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Philippines Ferry Sinking: मंगलवार को फिलीपींस के अधिकारियों ने उस कंपनी के सभी यात्री जहाजों को रोक दिया, जिसके स्वामित्व वाली एक नौका दक्षिण में डूब गई थी. इस घटना में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, 300 से अधिक लोगों को बचा लिया गया था. दरअसल बासिलन प्रांत के एक द्वीप के पास सोमवार तड़के डूबे एम/वी ट्रिशा कर्स्टन 3 जहाज के दस लोग, जिनमें ज्यादातर चालक दल के सदस्य और कप्तान शामिल हैं, अभी भी लापता हैं.तटरक्षक बल के एडमिरल रॉनी गावन ने बताया कि तटरक्षक बल और नौसेना के नेतृत्व में उन जल क्षेत्रों में तलाशी अभियान जारी है, जहां तेल की परत देखी गई है.

नौका में सवार थे 317 यात्री और 27 चालक दल के सदस्य

उन्होंने कहा कि खोज अभियान के तहत तटरक्षक गोताखोरों और एक रिमोट से संचालित मानवरहित वाहन को मलबे का पता लगाने और उसकी जांच करने के लिए तैनात किया जाएगा, जिसका अनुमान समुद्र की सतह से 76 मीटर (249 फीट) नीचे है. स्टील के पतवार वाली तीन डेक वाली मालवाहक और यात्री नौका, जाम्बोआंगा के दक्षिणी बंदरगाह शहर से जोलो द्वीप की ओर जा रही थी.  उसी दौरान बसिलन प्रांत के बालुक-बालुक द्वीप गांव के पास डूब गई. इस नौका में 317 यात्री और 27 चालक दल के सदस्य सवार थे.

परिवहन सचिव जियोवानी लोपेज ने कहा कि तटरक्षक बल ने शुरू में बताया था कि जहाज में 332 यात्री सवार थे, लेकिन बाद में कहा कि उनमें से 15 ने अंतिम समय में जहाज पर न चढ़ने का फैसला किया. उन्होंने बताया कि कम से कम 316 लोगों को बचाया गया और एक शिशु सहित 18 शव बरामद किए गए हैं. लोपेज ने कहा कि फेरी संचालक कंपनी एलेसन शिपिंग लाइन्स, इंक के सभी यात्री जहाजों को अनिश्चितकाल के लिए रोके जाने से उनकी समुद्री यात्रा के लिए उपयुक्तता का निरीक्षण किया जा सकेगा. अन्य कंपनियों को अपनी फेरी सेवा शुरू करने की अनुमति दी जाएगी. साथ ही तटरक्षक बल मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान कर सकता है, ताकि उस क्षेत्र में परिवहन में कोई बड़ी बाधा न आए, जहां फेरी यात्रा का मुख्य साधन है.

हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दोबारा ऐसा कभी न हो: लोपेज

लोपेज ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसा दोबारा कभी न हो.” उन्होंने आगे कहा कि 2019 से एलेसन की नौकाओं से संबंधित 32 सुरक्षा संबंधी घटनाएं हुई हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि कितने यात्री जहाजों को रोका जाएगा. कंपनी ने सरकारी आदेश पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की.

Latest News

रायपुर में गौ माता पर आधारित पहली फिल्म ‘गोदान’ का ट्रेलर रिलीज, छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने का ऐलान

रायपुर में गौ माता पर आधारित पहली फिल्म ‘गोदान’ का ट्रेलर गुरुवार को जारी किया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव...

More Articles Like This

Exit mobile version