राहगीरों का मोबाइल छीनकर फरार होने वाला बदमाश शनिवार 28 दिसम्बर को शाम सेक्टर-126 थाने की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल बदमाश के पास से लूट का मोबाइल, एक तमंचा .315 बोर, 01 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस व 01 पल्सर मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट बरामद हुआ है। पुलिस घायल बदमाश का आपराधिक इतिहास पता कर रही है। एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया, शनिवार शाम को एसीपी प्रवीण कुमार सिंह अगुवाई में पुलिस की टीमें सेक्टर-126 थानाक्षेत्र में गश्त कर रही थीं। इसी दौरान एक बाइक सवार उधर से गुजरा।


