SSB के फंदे में फंसे नेपाल की जेल से फरार कैदी, यूपी-बिहार और बंगाल की सीमा पर 35 को पकड़ा

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नई दिल्लीः सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने भारत-नेपाल सीमा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नेपाल की जेलों से फरार हुए 35 कैदियों को पकड़ा है. ये कैदी नेपाल में बीते दिनों नेपाल में हिंसा का फायदा उठाकर जेलों से फरार हो गए थे.

एसएसबी ने उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में इन फरार कैदियों को सीमा पार करने की कोशिश करते समय दबोचा है. अधिकारियों का कहना है कि सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है और पकड़े गए कैदियों की तादाद में अभी और वृद्धि हो सकती है.

नेपाल में बिगड़ते हालात के बीच भारत ने अपनी सीमा को और मजबूत कर लिया है, ताकि कोई भी अपराधी भारतीय सीमा में प्रवेश न कर सके.

सोशल मीडिया पर बैन को लेकर नेपाल में बीते सोमवार को हिंसक विरोध प्रदर्शनों ने हालात को गंभीर बना दिया. इन प्रदर्शनों के बीच नेपाल के 77 जिलों में जेलों से हजारों कैदी फरार हो गए थे. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा, जिसके बाद वहां कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई.

नेपाल आर्मी को जेलों के आसपास तैनात किया गया है, लेकिन हालात अब भी तनावपूर्ण हैं. इस बीच, भारत की ओर से एसएसबी ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई और फरार कैदियों को भारत में घुसने से पहले ही दबोच लिया.

कहां-कहां पकड़े गए फरार कैदी

एसएसबी ने उत्तर प्रदेश में 22, बिहार में 10 और पश्चिम बंगाल में तीन कैदियों को पकड़ा है. ये सभी कैदी बिना वैध दस्तावेजों के भारत में घुसने की फिराक में थे. एसएसबी ने सीमा पर चौकसी बढ़ाते हुए हर आने-जाने वाले की जांच कर रही है.

खुफिया जानकारी और गश्त को और तेज कर दिया गया है, ताकि कोई भी फरार कैदी भारतीय सीमा में प्रवेश न कर सके. बुधवार को उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में पांच और कैदियों को पकड़ा गया, जो नेपाल से भागकर भारत में घुसने के प्रयास में थे.

पकड़े गए सभी कैदियों को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है, जहां उनकी पहचान और अपराधों की जांच की जा रही है. एसएसबी के एक अधिकारी ने बताया कि नेपाल में ‘जेन-जी’ के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शनों ने वहां की जेलों में सेंधमारी को आसान बना दिया. कैदियों ने सुरक्षा कर्मियों को धमकाकर जेलों से भागने में सफलता हासिल की, लेकिन भारत की सतर्कता ने इन अपराधियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया.

कैदियों ने उठाया मौके का फायदा

नेपाल में हाल के विरोध प्रदर्शनों ने पूरे देश में अराजकता फैला दी. इस प्रदर्शनों की वजह से जेलों की सुरक्षा कमजोर हो गई और कैदियों ने मौके का फायदा उठाया. नेपाल पुलिस कई जगहों पर अपने ठिकानों से हट गई, जिससे हालात और खराब हो गए. केवल पुलिस मुख्यालय ही सुरक्षित रहा.

नेपाल आर्मी ने अब जेलों के आसपास सख्ती बढ़ाई है और कर्फ्यू जैसे कदम उठाए गए हैं, लेकिन फरार कैदियों की तादाद इतनी ज्यादा है कि नेपाल के लिए इन्हें दोबारा पकड़ना चुनौती बना हुआ है.

Latest News

12 September 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

12 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version