Punjab: हादसे का शिकार हुई महापंचायत में जा रही बस, तीन महिलाओं की मौत, 30 घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

चंडीगढ़ः पंजाब सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. यहां बरनाला में शनिवार को किसानों को महापंचायत ले जा रही एक बस घने कोहरे की वजह से दुर्टनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में जहां तीन महिलाओं की मौत हो गई, वहीं 30 से अधिक किसान घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया. बताया जा रहा कि हादसे का शिकार हुए लोग किसान टोहाना में महापंचायत में शामिल होने के लिए जा रहे थे.

पुलिस ने बताया
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि शनिवार को पंजाब के बरनाला में एक किसान संगठन की तीन महिला कार्यकर्ताओं की बस हादसे में मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि बस बठिंडा जिले के एक गांव से हरियाणा के टोहाना में किसानों की महापंचायत के लिए बीकेयू (उग्राहन) के 52 से अधिक सदस्यों को लेकर जा रही थी.

कोहरे की वजह से हुआ हादसा
बरनाला के एसएचओ कुलजिंदर सिंह ने बताया कि इलाके में घना कोहरा था, जिससे बस अनियंत्रित हो गई और बाईपास पर पलट गई. उन्होंने इस हादसे में बस में सवार टोहाना जा रही तीन महिलाओं की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसे के कारणों की जांच-पड़ताल की जा रही है.

Latest News

Bihar Polls 2025: बिहार में SIR के तहत वोटर लिस्ट जारी, इस तरह चेक कर सकते हैं अपना नाम

Bihar Polls 2025: मंगलवार को निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के...

More Articles Like This