गोलियों की तडतडाहट से गूंज उठा लुधियाना, एक और कबड्डी खिलाड़ी की हत्या, साथी गंभीर

Ludhiana: पंजाब का लुधियाना शहर एक बार फिर से गोलियों की तडतडाहट से गूंज उठा. जिससे सनसनी फैल गई. बदमाशों ने कबड्डी खिलाड़ी गुरिंदर सिंह (23) की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि उसका साथी धरमवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. यह वारदात समराला के गांव माणकी की है. इससे पहले लुधियाना में 25 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह की हत्या कर दी गई थी. यह वारदात एक बार फिर से लुधियाना में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है.

कीर्तन के चलते सड़क की कर रहा था सफाई

जानकारी के मुताबिक, देर रात गुरिंदर सिंह अपने साथियों के साथ नगर कीर्तन के चलते सड़क की सफाई कर रहा था. तभी अचानक बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी. गोलियों की आवाज़ सुनकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई. गांव वालों ने तुरंत घायल दोनों को समराला सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर उन्हें चंडीगढ़ रेफर कर दिया. इलाज के दौरान गुरिंदर सिंह की मौत हो गई, जबकि उसके साथी धरमवीर सिंह का इलाज चल रहा है.

कई टूर्नामेंटों में हिस्सा भी ले चुका था गुरिंदर

गुरिंदर सिंह एक प्रतिभाशाली कबड्डी खिलाड़ी था और कई टूर्नामेंटों में हिस्सा भी ले चुका था. घटना की सूचना मिलते ही समराला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. खन्ना के एसपी (आई) पवनजीत चौधरी ने इस मामले पर कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इससे पहले तेजपाल सिंह की कर दी गई थी हत्या

इससे पहले लुधियाना में 25 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह की हत्या कर दी गई थी. ग्रामीण पुलिस ने हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.  आरोपियों की पहचान जगराओं के रूमी गाँव निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हनी और मोगा जिले के किली चहल निवासी गगनदीप सिंह उर्फ ​​गगना के रूप में हुई है. तीसरा आरोपी हरजोबनप्रीत सिंह अभी भी फरार है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद किए हैं.

इसे भी पढ़ें. भारत एक्‍सप्रेस और भारत डायलॉग्‍स के तत्‍वावधान में लिट्रेचर फैस्टिवल 2025 का होगा आयोजन, जुटेंगे देश-विदेश के साहित्यकार

 

Latest News

डिपॉजिट ग्रोथ से आगे निकली ‘बैंक क्रेडिट ग्रोथ’, फेस्टिव डिमांड और GST रेट कट का दिखा असर

सीजनल फेस्टिव डिमांड, जीएसटी दरों में कटौती और मजबूत रिटेल व एमएसएमई गतिविधियों के चलते इस वर्ष मिड-अक्टूबर तक...

More Articles Like This

Exit mobile version