नई दिल्ली: पंजाब पुलिस ने दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी के लिए भारत की जासूसी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स को सूचना देने के बदले उन्हें पैसे दिए जाते थे.
पंजाब पुलिस की मलेरकोटला पुलिस ने दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी के इशारे पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले दो जासूसों को दबोचा है. मलेरकोटला पुलिस ने पहले एक शख्स को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ा था, जो सेना के मूवमेंट की जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था. उसकी पूछताछ के बाद दूसरे शख्स को भी गिरफ्तार किया गया.
इस मामले की आधिकारी जानकारी पंजाब पुलिस के डीजीपी ने दी है. उन्होंने बताया कि मलेरकोटला पुलिस ने नई दिल्ली स्थित हाई कमीशन में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी से जुड़ी जासूसी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों के कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं और एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.
उन्होंने कहा कि जासूसी नेटवर्क को खत्म करने में पुलिस ने महत्वपूर्ण कामयाबी पाई है. प्रोटोकॉल के मुताबिक, मामले में आगे की जांच की जाएगी, जिसमें वित्तीय सुराग का पता लगाने और नेटवर्क के भीतर अन्य संचालकों और संबंधों की पहचान करने पर फोकस किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस भारत की संप्रभुता की रक्षा करने और आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरों को बेअसर करने के लिए दृढ़ संकल्पित है.