Raja Murder Case: सोनम ने कहां छुपाए हैं राजा रघुवंशी के गहने? DGP ने बताया

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय में हुए बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की कड़ियां जोड़ने में जुटी मेघालय पुलिस एक के बाद नया खुलासा कर रही है. अब एक और नया खुलासा हुआ है. मेघायल पुलिस ने स्पष्ट किया कि राजा रघुवंशी के लापता आभूषणों को उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने कहीं छुपाया है और पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

कहा हैं राजा के गहने?

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेघालय की पुलिस महानिदेशक (DGP) इदाशिशा नोंगरंग ने बताया कि सोनम रघुवंशी ने जांचकर्ताओं को बताया है कि राजा रघुवंशी के गहने एक “खास जगह” पर रखे गए हैं. नोंगरंग ने कहा, “हम इसकी जांच करेंगे.”

सोनम ने प्रेमी संग मिलकर रची थी हत्या की साजिश

पुलिस के मुताबिक, सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर अपने पति राजा की हत्या की साजिश रची थी. शादी के लगभग दो सप्ताह बाद हनीमून के दौरान राजा की हत्या के लिए तीन अन्य व्यक्तियों को काम पर लगाया था. ये तीन हत्यारे, आकाश ठाकुर, आनंद कुर्मी और विशाल चौहान, जो राज कुशवाहा के दोस्त हैं, जिनमें एक राज का चचेरा भाई है.

डीजीपी नोंगरंग ने बताया

डीजीपी नोंगरंग ने  बताया कि इस मामले में पुलिस केवल प्रेम त्रिकोण को ही मकसद नहीं मान रही है, बल्कि अन्य एंगलों से भी जांच कर रही है. नोंगरंग ने कहा, “हम जांच कर रहे हैं कि क्या इस मामले में कुछ और भी है. यह असामान्य है कि शादी के कुछ ही दिनों के अंदर सोनम को अपने पति के प्रति इतनी दुश्मनी हो जाए.” उन्होंने कहा, “यह असामान्य है कि शादी के कुछ दिन के भीतर ही सोनम अपने पति के प्रति इतनी दुश्मनी पाल ले.” उन्होंने कहा, “हम सभी संभावित एंगलों की जांच कर रहे हैं. पर्याप्त सबूत हैं और सभी पहलुओं को जोड़ा जा रहा है.”

राजा हत्याकांड का पूरा मामला

मालूम हो कि राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम अपने हनीमून ट्रिप के दौरान 23 मई को मेघालय के शिलांग से लापता हो गए थे. इसके बाद 2 जून को राजा रघुवंशी का शव पूर्वी खासी हिल्स जिले में सोहरा (जिसे चेरापूंजी के नाम से भी जाना जाता है) के पास एक झरने के करीब एक गहरी खाई में मिला था, लेकिन पत्नी सोनम लापता थी. सोनम की तलाश जारी रही. इसी बीच वह 9 जून की सुबह यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार हई, जो क्राइम लोकेशन से लगभग 1,200 किलोमीटर दूर है. सोनम ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था.

पुलिस ने बरामद किया हत्या में प्रयोग किया गया डाव

इस बीच, मंगलवार को मेघालय पुलिस ने सोहरा जिले में चार आरोपियों के साथ क्राइम सीन को रिक्रिएट करने के बाद राजा रघुवंशी की हत्या में प्रयोग किए गए डाव को बरामद किया. पुलिस ने बताया कि स्टील के हैंडल वाली यह दरांती वीसावदोंग फॉल्स के पास की खाई से बरामद की गई, जहां 2 जून को राजा का शव मिला था.

Latest News

Satyapal Malik: नहीं रहे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, RML अस्पताल में ली अंतिम सांस

Satyapal Malik: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका निधन हो गया है. वह लंबे...

More Articles Like This

Exit mobile version