Bhilwara Accident: राजस्थान से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. भीलवाड़ा में घने कोहरा की वजह से कई वाहनों की टक्कर हो गई. यह हादसा भीलवाड़ा शहर के पास नेशनल हाईवे-58 पर हुआ. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.
दुर्घटना में 12 लोग घायल
बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह करीब 7 बजे भीलवाड़ा शहर के पास भीलवाड़ा-अजमेर रोड पर कोठारी पुल के पास हुआ. घने कोहरे की वजह से कम विजिबिलिटी के कारण 6 वाहन एक के बाद एक टकरा गए. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए.
हादसे के बाद हाईवे पर मची अफरा-तफरी
इस हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त गाड़ियों में फंसे घायल यात्रियों को बाहर निकाला. पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया.
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया और घटना की जानकारी मृतकों और घायलों को परिजनों को दी. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया और बाद में अस्पताल में घायलों से मुलाकात कर उनका हाल जाना.
दुर्घटना की वजह से लगा लम्बा जाम
इस दुर्घटना की वजह से नेशनल हाईवे पर करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. ट्रैफिक करीब तीन घंटे तक पूरी तरह से रुका रहा और घायलों को बचाने के लिए भेजी गई एंबुलेंस भी जाम में फंस गईं. पुलिस ने आखिरकार इमरजेंसी गाड़ियों के लिए रास्ता साफ किया और बाद में आवागमन सामान्य हो सका.

