‘किसानों की ऋण माफी से लेकर देश की सुरक्षा तक’, बांग्‍लादेश में भारतीय चुनाव जैसा वादा कर रहें तारिक रहमान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh Election 2026: बांग्लादेश में 12 फरवरी को आम चुनाव होना है, जिसे लेकर देश में प्रचार प्रसार भी तेज हो गया है. इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के चेयरपर्सन तारिक रहमान चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं और बांग्लादेश के मतदाताओं से चुनावी वादे कर रहे हैं.

17 वर्षो बाद बांग्लादेश वापस लौटे तारिक रहमान ने चुनाव प्रचार के दौरान कई वादे किए, जिनमें किसानों की ऋण माफी से लेकर पद्मा बांध बनाने, रोजगार और शांति और सुरक्षा समेत और भी कई वादे शामिल है. इसी बीच उन्‍होंने विदेश नीति को लेकर कहा कि बीएनपी की सरकार बनने पर न तो दिल्ली और न ही रावलपिंडी, उनकी पहली प्राथमिकता बांग्लादेश और बांग्लादेश के लोग हैं.

दस हजार तक के किसानों का लोन होगा माफ

खालिदा जिया के बेटे ने कहा कि अगर बीएनपी सत्ता में आई, तो राजशाही इलाके के लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए 10 हजार तक के खेती के लोन को ब्याज के साथ माफ कर देगी और पद्मा बैराज बनाएगी. उन्‍होंने कहा कि हमने सभी हिसाब किताब चेक कर लिया है और तय किया है कि जिन लोगों पर अभी 10,000 तक का खेती का लोन है. यदि बीएनपी जीतती है और सरकार बनाती है तो हम उन लोन को ब्याज के साथ माफ कर देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि हम पद्मा बैराज बनाने का काम भी शुरू करना चाहते हैं. अगर हम ऐसा कर पाए तो इस इलाके के लोगों को इससे फायदा होगा.

बीएनपी के वादों में कोल्ड स्टोरेज और आईटी पार्क भी शामिल

वहीं, उनके दूसरे वादों में कोल्ड स्टोरेज बनाना, बारिंद मल्टीपर्पस डेवलपमेंट अथॉरिटी और IT पार्क को फिर से शुरू करना, एक खास हॉस्पिटल बनाना और नहरों की फिर से खुदाई करना शामिल हैं. उन्होंने सस्टेनेबल एग्रीकल्चरल ग्रोथ पक्का करने के लिए बारिंद इलाके में डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को फिर से शुरू करने का वादा किया.

उन्होंने कहा कि सरकारी इंस्टीट्यूशनल प्रोजेक्ट्स में, बारिंद प्रोजेक्ट सबसे बड़ा था, जिसका अपना बजट लगभग 1 हजार करोड़ था, पिछले 16 वर्षो में, कोई असली काम नहीं हुआ है. आज, यह लगभग बंद हो गया है. उन्होंने कहा कि अगर बीएनपी सत्ता में आती है, तो इसे ठीक से फिर से शुरू किया जाएगा.

युवाओं को रोजगार के लिए देंगे स्किल ट्रेनिंग

उन्होंने आगे राजशाही और चपैनवाबगंज में आमों के लिए कोल्ड स्टोरेज बनाने का वादा किया, ताकि किसानों को अपनी उपज बचाने और बेहतर दाम दिलाने में मदद मिल सके. रोजगार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, हालांकि राजशाही में एक आईटी पार्क है, लेकिन वह असल में बंद है. हम आईटी पार्क को चालू करेंगे और युवाओं को रोजगार के लिए स्किल ट्रेनिंग देंगे. उन्होंने आगे कहा कि एंटरप्रेन्योर्स को खेती पर आधारित इंडस्ट्री लगाने के लिए खास मदद दी जाएगी ताकि पूरे उत्तरी इलाके में नौकरियां पैदा की जा सकें.

तारिक का अकाउंटेबल गवर्नेंस बनाने का वादा

12 फरवरी के अहम बताते हुए तारिक रहमान ने कहा कि यह वह दिन होगा जब बांग्लादेश के लोगों को तय करना होगा कि देश किस दिशा में जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें तय करना होगा कि हम देश को प्रजातंत्र की ओर ले जाएंगे या इसे दूसरी दिशा में जाने देंगे. यदि हम देश को प्रजातांत्रिक तरीके से चलाएंगे, तो मैंने आपके सामने जो प्लान रखे हैं, उन्हें लागू करना मुमकिन होगा. लेकिन यदि हम प्रजातंत्र को बचाने में नाकाम रहे, तो मेगा प्रोजेक्ट्स होंगे, लेकिन लोगों के लिए कोई नहीं होगा.

प्रजातंत्र की नींव मजबूत होने पर ही मिल सकता है अकाउंटेबल गवर्नेस

तारिक रहमान ने आगे कहा कि अकाउंटेबल गवर्नेंस तभी मिल सकती है जब प्रजातंत्र की नींव मजबूत हो. जो लोग लोगों के प्रति अकाउंटेबल हैं, वे लोगों के लिए काम करेंगे. पहले, जो लोग सत्ता में थे, वे अकाउंटेबल नहीं थे. इसीलिए हमने करप्शन, जुल्म, जबरदस्ती गायब होना, हत्याएं देखीं और लाखों लोग केस और दबाव का शिकार हुए.

हाल की राजनीतिक हिंसा की घटनाओं का जिक्र करते हुए तारिक रहमान ने कहा कि अगर कहीं भी कोई अनचाही घटना होती है, तो एक अंतरिम सरकार है, मैं उससे आग्रह करता हूं कि वह फेयर और सही जांच करे. अगर जांच में बीएनपी का कोई रोल मिलता है, तो हम जांच में सहयोग करेंगे,लेकिन जांच सही होनी चाहिए और देश के कानून के हिसाब से इंसाफ मिलना चाहिए.

इसे भी पढें:-पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खत्‍म हुआ 14 साल का वनवास, कराची से ढ़ाका के बीच शुरू हुई सीधी विमान सेवा

Latest News

US की महिला से ठगी का आरोपी टैक्सी ड्राइवर गिरफ्तार, सिर्फ 400 मीटर की दूरी के लिए वसूले थे 18 हजार रुपए

Mumbai: अमेरिकी महिला की वीडियो वायरल होते ही सक्रिय हुई मुंबई की सहार पुलिस ने ठगी के आरोप में...

More Articles Like This