Dausa Accident: राजस्थान से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां दौसा जिले में श्रद्धालुओं से भरी कार हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में जहां चार लोगों की मौत हो गई, वहीं एक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजवाया.
ट्रक में फंसकर आठ किमी तक घिसटती गई कार
जानकारी के अनुसार, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर पापड़दा थाना क्षेत्र के पिलर संख्या- 193 के पास मंगलवार भोर में करीब 5.30 बजे तेज रफ्तार कार ट्रक में पीछे से घुस गई. इसकी वजह से करीब 8 किलोमीटर तक ट्रक के साथ कार घिसटती चली गई. जानकारी होने पर चालक ने ट्रक को रोका.
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद ट्रक में फंसे कार को बाहर निकाला गया. पुलिस ने काफी प्रयास के बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकाला. पुलिस ने तत्काल घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजा.
इस रूप में हुई मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान नोएडा (उत्तर प्रदेश) के निवासी राहुल गुप्ता (35 वर्ष), पारस अग्रवाल (35), प्रिंस गुप्ता (23) और विक्रम सिंह (30 वर्ष) के रूप में हुई. इन चारों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार की सबसे पीछे की सीट पर बैठे बृजमोहन गुप्ता घायल हैं. और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
हादसे की वजह से एक्सप्रेस-वे पर आवागमन हुआ प्रभावित
दुर्घटना की वजह से एक्सप्रेस-वे पर आवागमन प्रभावित हो गया. पुलिस ने यातायात सुचारू कराया. पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतक के परिवार वालों को दी. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार, हादसे का शिकार हुए लोग उज्जैन (मध्य प्रदेश) में महाकाल के दर्शन करने के बाद नोएडा लौट रहे थे. इसी दौरान यह दुर्घटना हुई.