Sensex opening bell: भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स में 200 अंकों की उछाल

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sensex opening bell: मंगलवार को होने वाले भारत-यूरोपीय संघ (EU) मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के चलते आज भारतीय शेयर बाजार सपाट खुले. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 100.91 अंकों की गिरावट के साथ 81,436.79 पर खुला. तो वहीं, निफ्टी मामूली बढ़त (14.70 अंक) के साथ 25,063.35 पर खुला. लेकिन कुछ ही समय बाद बाजार पर और दबाव देखने को मिला.

शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 401.18 अंक या 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,136.52 पर कारोबार कर रहा था, तो वहीं निफ्टी 103.40 अंक या 0.41 प्रतिशत गिरकर 24,945.25 पर था. इस दौरान निफ्टी के तकरीबन सभी इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड करते हुए नजर आए.

इन शेयरों में दिखा गिरावट

व्यापक बाजार की बात करें तो निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.26 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.13 प्रतिशत की गिरावट आई. वहीं, निफ्टी मेटल सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाला सेक्टर रहा, जिसमें 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई. वहीं दूसरी ओर, निफ्टी ऑटो सबसे ज्यादा गिरावट वाला सेक्टर रहा, जिसमें करीब 1.5 प्रतिशत की गिरावट आई.

आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

सेंसेक्स पैक में, एक्सिस बैंक, अदाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, बीईएल, एनटीपीसी और टाटा स्टील टॉप गेनर्स वाले शेयरों में शामिल रहे. तो वहीं दूसरी ओर, कोटक महिंद्रा बैंक, एम एंड एम, मारुति सुजुकी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले शेयर रहे.

हालांकि कुछ ही समय बाद बाजार ने करवट लेते हुए हरे निशान में पहुंच गया. सुबह 9.47 बजे के करीब सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई, तो वहीं निफ्टी में 100 अंकों से ज्यादा की तेजी देखी गई.

इसे भी पढ़ें:-भारत के आधिकारिक दौरे पर आएंगे पीएम मार्क कार्नी, यूरेनियम से AI तक…हो सकते हैं ये समझौते

Latest News

UP: सीएम योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं, कहा- घबराइए मत, हर समस्या का होगा समाधान

Janata Darshan: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार देर शाम गोरखपुर पहुंचे. उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में रात्रि प्रवास करने के बाद...

More Articles Like This

Exit mobile version