Rajasthan: पुलिस ने पिकअप से भारी मात्रा में बरामद किया विस्फोटक, जांच में जुटी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rajasthan Explosive Recovered: कुछ दिन पहले दिल्ली में हुए कार बम धमाके के बाद राजस्थान पुलिस पूरी तरह से चौकन्ना है. इस चौकसी के बीच श्रीनाथजी थाना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी. पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामग्री से भरी एक पिकअप को जब्त किया है. बताया जा रहा है कि पिकअप में इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक भरा था कि अगर इसमें ब्लास्ट होता तो करीब 10 किलोमीटर के दायरे में बड़ा नुकसान हो सकता था.

भारी मात्रा में विस्फोटक देख पुलिस के उड़े होश

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, पिकअप आमेट क्षेत्र से नाथद्वारा की ओर जा रही थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को कब्जे में ले लिया. पिकअप में भरा विस्फोटक देख पुलिस टीम के होश उड़ गए. इसके बाद तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया.

विस्फोटक की हो रही जांच

अधिकारियों के मुताबिक, पिकअप में मौजूद विस्फोटक की मात्रा इतनी अधिक थी कि इसका ब्लास्ट बड़े पैमाने पर तबाही मचा सकता था. फिलहाल, पुलिस टीम जब्त की गई सामग्री की गिनती कर रही है और उसकी नेचर तथा क्षमता की जांच कर रही है.

पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि विस्फोटक कहां से लाया गया और इसे किस उद्देश्य से ले जाया जा रहा था. पिकअप चालक से पूछताछ में कुछ नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है.

Latest News

पुतिन के भारत दौरे से रणनीतिक संबंध मजबूत होंगे, परमाणु सहयोग में बढ़ोतरी होगी: क्रेमलिन

Vladimir Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के आगामी भारत दौरे से दोनों देशों के बीच रणनीतिक,...

More Articles Like This

Exit mobile version