Accident In Ranchi: झारखंड से बड़ी खबर सामने आई है. यहां रांची बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में जहां तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति लापता है. उसकी तलाश जारी है.
पुलिस के अनुसार
पुलिस के अनुसार, जमशेदपुर से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर हाटिया डैम में गिर गई. कार में कुल चार लोग सवार थे, जिसमें कार के चालक और मुख्य जिला जज के दो बॉडीगार्ड की डूबकर मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति अभी भी लापता है और उसकी तलाश की जा रही है.
डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने बताया
इस घटना के संबंध में हाटिया थाना के डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे कार पलट गई और डैम में गिर गई. उन्होंने बताया कि यह हादसा देर रात हुआ और कार में सवार लोग जमशेदपुर से रांची की ओर आ रहे थे.
लापता व्यक्त की तलाश जारी
ताजा जानकारी के अनुसार, पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर मौजूद है और लापता व्यक्ति को खोजने के लिए अभियान जारी है.