रांचीः खादगढ़ा बस स्टैंड में आग का गोला बन गई चार बसें, मची अफरा-तफरी

Must Read

रांची। रांची शहर के कांटा टोली चौक स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब चार बसें आग का गोला बन गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक मौके पर पहुंची, तब तक चारों बसें जलकर पूरी तरह से खाक हो गई. बताया जा रहा है कि आग की यह घटना शॉर्ट सर्किट होने की वजह से हुई है.

गाड़ी लेकर स्टैंड से भागने लगे चालक
स्टैंड परिसर में जैसे ही एक के बाद एक चार बसों में आग लगी, वहां शोर-शराबा के बीच अफरा-तफरी मच गई. आग अन्य बसों को भी अपनी जद में न लें, इस आशंकावश सभी चालक अपनी गाड़ी को लेकर स्टैंड से बाहर भागने लगे. पुलिस का कहना है कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, हालांकि आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है.

पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस का कहना है कि बस स्टैंड के अंदर लगे CCTV की जांच की जा रही है. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि किसी शरारती तत्व द्वारा आग लगाने की घटना तो नहीं की गई है. बकरीद की छुट्टी होने की वजह से बस स्टैंड में लोगों की संख्या काफ़ी कम थी.

Latest News

Cyber Crime: अंतरराष्ट्रीय टीम ने खत्म किया घोस्ट प्लेटफॉर्म का खेल, मौके से 51 लोग गिरफ्तार

Cyber Crime: घोस्ट नामक एन्क्रिप्टेड संचार प्लेटफॉर्म जो बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं की तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग के...

More Articles Like This