लाल किला परिसर से कलश चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच ने सुलझा ली गुत्थी

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Red Fort Theft Case: दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के सामने पार्क में चल रहे जैन धार्मिक आयोजन से बीते दिनों चोरी हुए करीब एक करोड़ रुपए के कलश की गुत्थी क्राइम ब्रांच ने सुलझा ली है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की जांच जारी है.

धार्मिक आयोजन के दौरान हुई चोरी

जानकारी के अनुसार, यह चोरी उस वक्त हुई जब लाल किला परिसर में जैन समुदाय का एक धार्मिक आयोजन चल रहा था. यह आयोजन 15 अगस्त से शुरू हुआ था और 9 सितंबर तक जारी रहेगा. आयोजन के दौरान कारोबारी सुधीर जैन रोजाना पूजा के लिए यह कलश लेकर आते थे. बताया जाता है कि यह कलश बेहद कीमती है, जो 760 ग्राम सोने से बना है और उसमें करीब 150 ग्राम हीरे और पन्ने जड़े हुए हैं.

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली

कलश चोरी की घटना के बाद पुलिस ने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. इसमें एक संदिग्ध की गतिविधियां दर्ज हुईं. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई टीमें लगाई थी और अब पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि क्राइम ब्रांच ने जांच को आगे बढ़ाते हुए आरोपी को दबोच लिया.

Red Fort सुरक्षा में हुई चूक

यह पहली बार नहीं है, जब (Red Fort Theft Case) लाल किले में सुरक्षा खामी की खबर सामने आई है. इससे पहले, स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा अभ्यास के दौरान लगाए गए एक नकली बम का पता लगाने में विफल रहने के कारण कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल समेत दिल्ली पुलिस के 7 कर्मियों को निलंबित कर दिया गया था. अधिकारियों ने 15 अगस्त के समारोह से पहले दिल्ली भर में सुरक्षा कड़ी कर दी थी और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई अभ्यास किए थे.

ये भी पढ़ें- फरीदाबादः पहली मंजिल की AC में लगी आग, बुझ गया दूसरी मंजिल पर रहने वाले तीन लोगों के जीवन का दिया

Latest News

नियुक्ति पत्र वितरण: सीएम योगी बोले- अब नौकरी के लिए किसी से सिफारिश नहीं करनी पड़ती

Lucknow news: लखनऊ के लोकभवन में सोमवार को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. 1112 कनिष्ठ सहायक और...

More Articles Like This

Exit mobile version