बलरामपुर में सड़क हादसाः दो बाइकें दुर्घटनाग्रस्त, चार युवकों की मौत, दो गंभीर

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Balrampur Accident: बुधवार की देर रात यूपी बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में  श्रीदत्तगंज क्षेत्र से रामलीला देखकर दो बाइकों से लौट रहे चार युवकों की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया गया है कि यह दुर्घटना नगर क्षेत्र के उतरौला मार्ग पर कांदभारी गांव के पास हुई.

प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया

घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि रात करीब 12 बजे हादसे की सूचना मिलने कि दो मोटरसाइकिल पर तीन-तीन युवक सवार थे, किसी कारणवश बाइकें दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे में युवक घायल है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. तत्काल घायलों को एंबुलेंस से जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने चारों युवकों को मृत घोषित कर दिया.

मृतकों और घायलों में ये लोग हैं शामिल

मृतकों में संजय (25 वर्ष) व अंकित (21) दोनों सगे भाई और सीताराम (22), गोलू उर्फ संतोष मौर्य (23 वर्ष) दोनों सगे भाई शामिल हैं. चारों युवक महराजगंज तराई क्षेत्र के मूराडीह गांव के रहने वाले थे. इस हादसे में वीरेंद्र कुमार मौर्य (24 वर्ष) और दिनेश मौर्य (23) गंभीर रूप से घायल हैं. वीरेंद्र को लखनऊ और दिनेश को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

सूचना मिलते ही घर में मचा कोहराम

घटना की सूचना मिलते की मृतकों के घर कोहराम मच गया. दशहरा पर्व की खुशियां मातम में तब्दील हो गई. एक ही परिवार के दो-दो युवकों की मौत से पूरे गांव शोक में डूब गया.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच में यह पता चला है कि दोनों बाइकों को किसी बड़े वाहन ने टक्कर मारी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज लिए गए हैं. अभी दोनों घायल गंभीर हैं इसलिए कोई पूछताछ नहीं हो सकी है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच कीज रही है.

Latest News

Vijayadashami 2025: गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने किया गुरु गोरखनाथ का विशिष्ट पूजन

Vijayadashami 2025: विजयदशमी पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवावतार महायोगी गुरु गोरखनाथ जी...

More Articles Like This

Exit mobile version