UP: यूपी के मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा बुधवार को तड़के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव खाई खेड़ा नहर वाला मार्ग पर हुआ. इस हादसे में ऑल्टो सवार दंपती और उनकी दस वर्षीय बेटी की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ट्रैक्टर-ट्राली ने कार को मारी टक्कर, शादी समारोह से लौट रहा था परिवार
जानकारी के अनुसार, बिजनौर के थाना शिवाला कला क्षेत्र के गांव फिना रामपुर निवासी कविराज अपने परिवार के साथ ठाकुरद्वारा में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे. बुधवार को तड़के वह कार से लौट रहे थे. इसी दौरान गांव खाई खेड़ा नहर वाला मार्ग पर सामने से आ रही लकड़ी से लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने कार को टक्कर मार दी.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
इस दुर्घटना में कविराज, उनकी पत्नी मंजू और दस वर्षीय बेटी अराध्या की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. कार में सवार तासु पुत्री सतीश निवासी लोदीपुर, कविराज का बेटा लक्ष्य और एक अन्य जानू घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. तत्काल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. हादसे का बाद चालक फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.