RPF Constable Murdered: छत्तीसगढ़ से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां रायगढ़ जिले में बुधवार को राम-राम के प्रहर आरपीएफ चौकी गोलियों की आवाज से गूंज उठी. आरपीएफ के सिपाही ने अपने सहयोगी की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच में जुटी हैं.
हेड कान्स्टेबल ने साथी को मारी चार गोली
थानाधिकारी कुलदीप कुमार के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि हेड कान्स्टेबल केएस लादेर और हेड कान्स्टेबल पीके मिश्रा के बीच किसी बात को लेकर विवाद था. यह विवाद बढ़कर झगड़े में बदला और केएस लादेर ने अपनी सर्विस पिस्तौल से पीके मिश्रा ताबड़तोड़ चार गोलियां मार दी. गंभीर रूप से घायल होने से पीके मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने कहा कि हत्या का कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. वारदात के तत्काल बाद जीआरपी ने आरोपी हेड कान्स्टेबल केएस लादेर को गिरफ्तार कर उसकी पिस्तौल सीज कर ली. इस घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. हेड कान्स्टेबल पीके मिश्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है.

