Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच हमलों का दौर जारी है. इसी क्रम में रविवार को सैनिकों ने कुर्स्क क्षेत्र में एक परमाणु संयंत्र के पास एक यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया है.
इंटरफैक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रोन को कुर्स्क परमाणु ऊर्जा संयंत्र के पास मार गिराया गया, इससे सहायक ट्रांसफार्मर को नुकसान पहुंचा. टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर एक बयान में परमाणु संयंत्र की प्रेस सेवा ने कहा, “यूक्रेन के सशस्त्र बलों के एक यूएवी को कुर्स्क परमाणु ऊर्जा संयंत्र के पास वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा मार गिराया गया. टक्कर के बाद, ड्रोन में विस्फोट हो गया, जिससे एक सहायक ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया.”
इससे पहले, रूस के संघीय फ्री-टू-एयर टेलीविजन नेटवर्क आरईएन टीवी ने रविवार तड़के संयंत्र की प्रेस सेवा के हवाले से बताया कि कुर्स्क परमाणु ऊर्जा संयंत्र में आग लग गई है. आरईएन टीवी ने अपने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर बताया कि आग संयंत्र के परमाणु खंड के बाहर एक ट्रांसफार्मर इकाई में लगी. प्रेस सेवा ने कहा कि लोगों या संयंत्र के लिए कोई सुरक्षा खतरा नहीं है.