Russia-Ukrain War: अमेरिका खुफिया एजेंसी का दावा, रूस कर रहा यूक्रेन के राष्ट्रपति का दुष्प्रचार

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia-Ukrain War: अमेरिका खुफिया एजेंसी ने दावा किया है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के खिलाफ दुष्प्रचार शुरू कर दिया है. उन्होंने उनकी वैधता पर भी सवाल उठाए हैं. मॉस्को ने युद्ध शुरू होने से पहले ही जेलेंस्की दुष्प्रचार शुरू कर दिया था.

कई महीनों से रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष चल रहा है, लेकिन युद्ध शुरू होने से पहले ही रूस ने यूक्रेन के खिलाफ गलतबयानी करनी शुरू की थी. उत्तर पूर्वी यूक्रेन में रूसी हमलों के बढ़ने के खिलाफ यूक्रेन सेना के संघर्ष के बाद से यूक्रेन के राष्ट्रपति का दुष्प्रचार बढ़ा है.

एक अधिकारी ने कहा कि मैं वास्तव में इस दुष्प्रचार के प्रयास को इस संघर्ष में अपने देश के स्थिर और समर्पित राष्ट्रपति जेलेंस्की से जोडूंगा. अमेरिकी खुफिया ने यूक्रेन के पूर्वी शहर अवदीवका से वापसी का संकेत दिया. वहीं, यूक्रेन ने युद्ध के कारण इस वसंत में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को स्थगित कर दिया.

वहीं, रूसी लोग चुनाव के विलंबित होने पर तर्क देते हुए कहते हैं कि यूक्रेन के जेलेंस्की की वैधता पर सवाल उठाएंगे. रूस को यूक्रेन के अवदीवका पर कब्जा करने के लिए सैनिकों को काफी नुकसान हुआ था.

जेलेंस्की ने कहा कि घिरे होने से बचने और अपने सैनिकों की जान बचाने के लिए यूक्रेन वापसी का आदेश दिया था. जैसे ही फरवरी 2022 में रूस ने आक्रमण किया, यूक्रेन नेता ने मार्शल लॉ लगा दिया, वहीं यूक्रेन की संसद ने भी इसे मंजूरी दे दी. इसे नियमित बढ़ाया गया, साथ ही इस वर्ष के राष्ट्रपति चुनाव भी स्थगित किए गए. रूस के आरोप को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया.

Latest News

सरोजनीनगर में नारी सशक्तिकरण: MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्थापित कराए 162 सिलाई केंद्र

Lucknow: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को आशियाना स्थित अपने आवास पर कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी...

More Articles Like This

Exit mobile version