Samba: जम्मू के सांबा जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां रामगढ़ सेक्टर में बीएसएफ की 125वीं बटालियन के बीओपी बुंदटीप के जवानों ने बासंतर-देविका नदी के संगम क्षेत्र में जंग लगे हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है. यह इलाका पुलिस स्टेशन सांबा के अंतर्गत आता है.
जानकारी के मुताबिक, आज बीएसएफ जवानों ने कुछ मजदूरों को नदी के किनारे कबाड़ एकत्र करते हुए देखा. जांच करने पर वहां पहले से विस्फोट हो चुके मोर्टार और ग्रेनेड के अवशेष सामान्य कबाड़ के साथ मिले. बरामद सामग्री में 20 ग्रेनेड और एक मोर्टार शेल शामिल बताए जा रहे हैं.
बीएसएफ ने मौके से सभी संदिग्ध सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया है. सुरक्षा कारणों से इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. बीएसएफ जांच-पड़ताल में जुटी हैं.